
न्यू यॉर्क टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की नेट वर्थ ₹83,000 करोड़ (10 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच सकती है, खासकर उनकी क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट्स की वजह से. लेकिन इसमें से ज़्यादातर पैसा नॉन-लिक्विड फॉर्म में है, यानी इसे तुरंत कैश में नहीं बदला जा सकता, जब तक वे अपनी इन्वेस्टमेंट्स और बिज़नेस हिस्सेदारी न बेचें.
18,000 करोड़ का पोर्टफोलियो
उस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के पास कम से कम ₹18,000 करोड़ (2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का पोर्टफोलियो है. इनमें स्टॉक्स, बॉन्ड्स और कैश में तक शामिल हैं. उनका ट्रूथ सोशल (Truth Social) नाम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है, जिसे ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के ज़रिए चलाया जाता है. इस कंपनी में उनके पास 11.5 करोड़ शेयर्स हैं, जिनकी वैल्यू मार्केट में लगभग ₹1,66,000 करोड़ (2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है. लेकिन ये वैल्यू तभी मानी जाएगी, जब वे शेयर बेचें. एक समय पर इनकी वैल्यू 5,00,000 करोड़ रुपये (6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई थी.
डोनाल्ड ट्रंप : क्रिप्टो में कितना पैसा?
अब बात करते हैं क्रिप्टो की. यह ट्रंप की दौलत का नया स्रोत है. उन्होंने एक डिजिटल करेंसी “$TRUMP” लॉन्च की है, जो इंटरनेट मीम्स से प्रेरित मीमकॉइन है. इसकी वैल्यू 8.67 अमेरिकी डॉलर प्रति कॉइन है और ट्रंप के पास इसके इतने कॉइन्स हैं कि उनकी वैल्यू लगभग ₹57,750 करोड़ (6.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो जाती है. लेकिन ये सब वैल्यू पेपर पर है, अगर वो इसे मार्केट में बेचना शुरू करें, तो इसकी कीमत तेजी से गिर सकती है.
ट्रंप ने एक और क्रिप्टो कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLFI) में इन्वेस्ट किया है. इससे जुड़े टोकन सेल्स से उनकी फैमिली ने अब तक ₹25,000 करोड़ (300 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा कमाए हैं. ट्रंप के पास 15 अरब WLFI टोकन हैं, लेकिन अभी ये ट्रेड नहीं किए जा सकते. इनका इस्तेमाल सिर्फ कंपनी के वोटिंग अधिकारों के लिए होता है. फिर भी, इनकी संभावित वैल्यू ₹19,600 करोड़ (236 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मानी जा रही है.
रियल एस्टेट में कितनी पूंजी
डोनाल्ड ट्रंप पर कितना कर्ज?
अब बात करें उनके कर्ज और कोर्ट फाइन्स की. ट्रंप के ऊपर 40 वॉल स्ट्रीट प्रॉपर्टी पर ₹13,000 करोड़ (160 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का लोन था, जिसे उन्होंने चुकता कर दिया, लेकिन बाकी प्रॉपर्टीज़ पर अब भी ₹8,300 करोड़ (100 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा का कर्ज बाकी है.
तो कुल मिलाकर ट्रंप की नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा क्रिप्टो और रियल एस्टेट में है, जिनकी वैल्यू तो बहुत ज्यादा है, लेकिन लिक्विडिटी यानी उन्हें तुरंत कैश में बदलना आसान नहीं है. साथ ही, लीगल मामलों और कर्ज के बोझ की वजह से उनका असली आर्थिक हाल पूरी तरह से साफ नहीं कहा जा सकता.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.