
Trending Video: सोशल मीडिया अब सिर्फ टैलेंट का नहीं, टैलेंटेड ताज्जुब का भी अड्डा बन चुका है. यहां हर दिन कुछ ऐसा दिख जाता है जो दिमाग और जबान के taste buds को हिला देता है. कभी कोई चाय में मैगी डाल देता है तो कभी गोलगप्पों में पिज्जा भर देता है. लेकिन इस बार जो सामने आया है, उसने पारले जी बिस्कुट की मासूमियत को भी अंडे में डुबो दिया है. जी हां, वायरल हो रहे एक वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर पारले जी का ऑमलेट बनाता नजर आ रहा है. सुनने में जितना अजीब लग रहा है, देखने में उससे भी ज्यादा विचित्र है ये खाना.
स्ट्रीट फूड वाले ने बना डाला पारले-जी ऑमलेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले पैन में बटर डालकर उसे अच्छे से पिघलाता है. फिर आता है अंडे का नंबर. दो-तीन अंडे फोड़कर उनका लिक्विड पैन में डालता है और फिर शुरू होता है मसालों का तड़का. प्याज, हरी मिर्च, धनिया, नमक, चाट मसाला और न जाने क्या-क्या. सबकुछ अभी तक ठीक चल रहा होता है. लेकिन तभी वो कुछ ऐसा करता है कि लोगों का सिर चकरा जाता है. ऑमलेट के ऊपर ब्रेड की जगह वो पारले जी बिस्कुट रख देता है.
हां, वही पारले जी, जो चाय में डुबोते-डुबोते बचपन बीत गया. लेकिन यहां उसे बिस्किट नहीं, एक बेस की तरह इस्तेमाल किया गया है. बटर और अंडे में डूबा हुआ, गरम तवे पर भुनता पारले जी. आखिर में वेंडर उसे मोड़कर प्लेट में सजाता है और कहता है “लो भाई, खाओ पारले जी ऑमलेट.”
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स ने जमकर हड़काया
वीडियो को mr_shahzad_ajmer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…तू ही खा ले भाई इसे, हमारे बस का नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…बाबा सही कहते थे, अब बना है ये विषकुट. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई तुम्हें ऊपर वाले का डर नहीं है क्या?
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.