
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ देखी। यह स्क्रीनिंग दिव्यज फाउंडेशन की ओर से 15 स्कूल के स्पेशल छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इस फाउंडेशन की संस्थापक मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस हैं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आमिर खान और अमृता फडणवीस ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत भी की। उन्होंने बच्चों के विचार सुने और उन्हें मोटिवेट भी किया। इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों को हौसला देना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था।

सीएम देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता फडणवीस के साथ।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आमिर खान ने सितारे जमीन पर जैसी शानदार फिल्म विशेष बच्चों पर बनाई है। इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि ऐसे बच्चों के माता-पिता किस तरह उनका पालन-पोषण करते हैं और शिक्षक उन्हें कितने धैर्य से पढ़ाते हैं। यह फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि समाज को विशेष बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील और समझदारी भरा नजरिया रखना चाहिए। मैं आमिर खान को इस बेहतरीन फिल्म के लिए बधाई देता हूं।
फिल्म की राष्ट्रपति भवन में भी रखी गई थी स्पेशल स्क्रीनिंग
आमिर खान ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 24 जून को मुलाकात की थी। ये मुलाकात दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई थी, जहां आमिर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के आधिकारिक X प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी देते हुए स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर की गई थीं। पोस्ट में आमिर खान और द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर के साथ लिखा गया है, पॉपुलर फिल्ममेकर और एक्टर श्री आमिर खान ने प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा के अलावा असल में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे अहम किरदारों में हैं। फिल्म एक ऐसे बास्केटबॉल कोच पर आधारित है, जो इन बच्चों के कोच बनते हैं।
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.