साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट की मानें तो वह राज निदिमोरु के साथ 1 दिसंबर 2025 को शादी कर सकती हैं. दोनों की ही ये दूसरी शादी होगी. वहीं राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी ने इस बीच ताना भी मारा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो राज निदिमोरु और सामंथा ने शादी कर ली है. दोनों गुपचुप शादी की वो भी आज ही. मतलब ये कि 1 दिसंबर 2025 को दोनों निजी समारोह में शादी की जहां, दोनों के परिवार और करीबी शामिल हुए.
राज निदिमोरु सामंथा की शादी?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सामंथा और राज की शादी सोमवार को लिंग भैरव मंदिर में होगा. जहां करीब 30 गेस्ट्स के आने की संभावना है. सामंथा अपनी शादी में लाल साड़ी पहनेंगी.
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ ने मारा ताना

रविवार की रात से ही सामंथा की दूसरी शादी की चर्चा तेज हो गई. वहीं राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने भी इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. जहां उन्होंने लिखा कि हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं. ये पोस्ट देखते ही सबके कान खड़े हो गए थे.
कब से कर रहे हैं डेट
राज निदिमोरु और सामंथा की नजदीकियों की चर्चा 2024 में तेज हुई. दोनों एक साल से गुपचुप तरह से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की. मगर दोनों को साथ देखकर अफेयर की बातें होती रही हैं.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें


