
देवी श्री प्रसाद ने तुर्की की गायिका अतिये पर अपने गाने अनलयाना में पुष्पा के गीत ऊ अंतवा (Oo Antava Mawa) की नकल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.
- सामंथा और अल्लू अर्जुन स्टारर ऊ अंतावा गाने की हुई चोरी
- संगीतकार देवी प्रसाद ने दी जानकारी
- तुर्की की पॉप गायिका अतिये पर लगाया गाने को कॉपी करने के आरोप
नई दिल्लीः पुष्पा: द राइज की रिलीज के साथ ऊ अंतावा (Oo Antava Mawa) एक सेंसेशन सॉन्ग बन गया. ये गाना कई वजहों से चर्चा में रहा जिसे लेकर विवाद भी हुए और फिल्म का नाम भी कंट्रोवर्सी में आया था. फिर भी विवाद का न तो फिल्म पर कोई असर पड़ा और न ही गाने पर…दोनों को बल्कि लाइमलाइट ही मिली और इस सॉन्ग में आइटम गर्ल बनी सामंथा भी ग्लोबली फेमस हो चुकी हैं. इसके बाद ही वे निर्देशक की पहली पसंद बन गई हैं. अब ये गाना अलग ही वजह से लाइमलाइट में आया है.
सामंथा के स्पेशल नंबर को अतिये ने किया कॉपी
जी हां, अब इस गाने ने एक अप्रत्याशित अंतरराष्ट्रीय विवाद को जन्म दिया है. संगीतकार देवी श्री प्रसाद, जिन्हें डीएसपी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने तुर्की की पॉप गायिका अतिये पर सात महीने पहले रिलीज हुए उनके सिंगल अनलयाना में चार्ट-टॉपिंग ट्रैक की नकल करने का आरोप लगाया है. अल्लू अर्जुन-सामंथा रूथ प्रभु स्टारर ये गाना लगातार चर्चा में बना हुआ है लेकिन इस बार, कथित साहित्यिक चोरी के लिए सुर्खियों में हैं.
Turkish singers have a history of rehashing songs from India. This one, released in 2024, rehashed Oo Antava Oo Oo Antava from Pushpa (2021) by our own @ThisIsDSP. By the way, this is not sampling. Turkish song details: Singer: Atiye Song: Anlayana. pic.twitter.com/XcTl0bmS0N
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.