Smriti Mandhana Palash Muchhal Instagram: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटने को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इस बीच मंधाना ने अपना इंस्टाग्राम बायो अपडेट किया है. सिर्फ मंधाना ही नहीं, पलाश ने भी अपना इंस्टाग्राम बायो चेंज किया है. इन दोनों ने नजर वाली इमोजी बायो में जोड़ी है.
मंधाना ने इंस्टाग्राम पर क्या अपडेट किया?
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक इमोजी एड किया है. पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव करते हुए एक इमोजी जोड़ा है. दरअसल, दोनों ने ही एक नजर वाली इमोजी इंस्टाग्राम बायो में अपडेट की है. ये इमोजी अक्सर बुरी नजर से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिंबल है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स मंधाना और पलाश के नजर वाली इमोजी एड करने को पॉजिटिव तरीके से देख रहे हैं. उनका मानना है कि दोनों के बीच सब कुछ सही है और उन्होंने तमाम अफवाहों को शांत करने के लिए यह कदम उठाया है.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का इंस्टाग्राम बायो.
मंधाना को चीट कर रहे पलाश?
शादी स्थगित होने के बाद रेडिट पर दावा किया गया कि पलाश ने मंधाना को चीट किया है. यह कहा गया कि पलाश का मैरी डि’ कोस्टा की एक कोरियोग्राफर के साथ अफेयर चल रहा था. इन दावों को मजबूती पलाश और मैरी डि’ कोस्टा के वायरल हुए फ्लर्टी चैट्स ने की. इसने पलाश और मंधाना की शादी टूटने की अटकलों को और हवा दे दी. हालांकि, यह सब सोशल मीडिया पर चल रहा है. इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
किस वजह से पोस्टपोन हुई मंधाना-पलाश की शादी?
23 नवंबर को सांगली में होने वाली इस कपल की शादी तब रुक गई जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखे और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. इसकी जानकारी खुद मंधाना के मैनेजर ने दी थी. मंधाना के मैनेजर ने कहा था, ‘मंधाना की पिता की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाय गया है. फिलहाल मंधाना ने शादी टालने का फैसला किया है.’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि मंधाना की हालत स्थिर है और एंजियोग्राफी में कोई ब्लॉकेज नहीं दिखा, जिसके बाद उन्हें 24 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया. एक दिन बाद पलाश मुच्छल को भी सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, वह भी बाद में डिस्चार्ज होकर घर आ गए. इन सबके बीच पलाश की मां अमिता मुच्छल में एक बयान में कहा, ‘शादी बहुत जल्द होगी.’
About the Author

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें


