Abhishek Sharma 32 ball T20 century 16 sixes: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी करने उतरे अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ 32 गेंद में शतक जड़ दिया. इस मुकाबले में उन्होंने महज 52 बॉल खेलकर 16 छक्के और 8 चौके की मदद से 148 रन की पारी खेल डाली.
अभिषेक शर्मा बंगाल के खिलाफ 32 गेंद पर ठोका शतक, 16 छक्के जमा खेली 148 रन की पारी
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन वापसी जोरदार की है. उन्होंने रविवार सुबह हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर बंगाल की गेंदबाजी को तहस नहस करते हुए रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ दिया. पहले 12 बॉल पर फिफ्टी ठोकी और फिर धुंआधार बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 32 गेंद पर सेंचुरी ठोक दिया. 148 रन की पारी खेलकर आउट होने से पहले कप्तान ने टीम के पहाड़ जैसे स्कोर की नींव रखी दी. पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.
टॉस जीतकर ओपनिंग करने उतरे अभिषेक ने पहली ही गेंद से आक्रामक अंदाज अपनाया. अपने पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद साथी मोहम्मद शमी के एक ओवर में 23 रन ठोकते हुए सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक का अर्धशतक इसलिए भी हैरान करने वाला रहा क्योंकि उन्होंने अर्धशतक तक पहुंचने के समय अपने 51 में से 50 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे. अभिषेक ने तब तक पांच छक्के और पांच चौके जड़कर बंगाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को 8 ओवर के अंदर ही 120 के पार पहुंचा दिया, जिसमें प्रभसिमरन ने भी अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद अभिषेक ने और भी आक्रामक बल्लेबाजी की और लगातार छक्के लगाते रहे.