
Ind Vs Eng Second Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू हो रहा है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुमराह को अंतिम ग्यारह में जगह देने या न देने पर अंतिम फैसला अभी नहीं किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी 5 टेस्ट मैच बुमराह ने खेले थे. आखिरी मैच में वह इंजर्ड हो गए थे. उनके पीठ में समस्या आई थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था और इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके थे. उनके साथ फिर ऐसी स्थिति नहीं आए. इसी वजह से हेड कोच गंभीर और कप्तान गिल ने संकेत दिया था कि इंग्लैंड दौरे पर वह 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे.
भारतीय टीम पहला टेस्ट हार चुकी है. ऐसे में बुमराह के बिना उतरना एक बड़ी चुनौती है.
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं. हम सही संयोजन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, जो 20 विकेट ले सके और रन भी बना सके. अंतिम ग्यारह पर फैसला आखिरी बार विकेट देखने के बाद लिया जाएगा.
गिल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के बिना उतरना मुश्किल है, लेकिन, हमारी टीम में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं. सभी अपने प्रदर्शन के आधार पर ही देश के लिए खेल रहे हैं. हमारे पास प्रतिभाओं से भरा एक बड़ा पूल है, यही वजह है कि हम घर से दूर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं.
पहले टेस्ट में भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण बेहद खराब रहा था. इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम इतिहास की पहली टीम बनी, जो टेस्ट में 5 शतक लगाकर भी हारी.
भारतीय टीम की स्लिप के क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण बेहद खराब रही थी. इस पर गिल ने कहा, “गेंद विकेट के पीछे स्विंग करती है और कई बार विकेट के पीछे गेंद को देखना मुश्किल होता है. हमें कठिनाइयों का पता है, हमने काफी अभ्यास किया है. उम्मीद है दूसरे टेस्ट में हम गलती नहीं करेंगे.”
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.