
Shubman Gill On Why Team India Didn’t Picked Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से खेला जा रहा है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है. इस मैच में क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम कुलदीप यादव को मौका देगी. लेकिन भारतीय टीम ने कुलदीप को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. कुलदीप को टीम में क्यों जगह नहीं मिली? इसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया. टीम इंडिया ने स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे मैच में मौका दिया है. बता दें कि भारत के पास रवींद्र जडेजा के रूप में पहले से ही एक स्पिन ऑलराउंडर मौजूद था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारत के मुख्य स्पिनर को टीम में शामिल करेगा, लेकिन गिल और टीम मैनेजमेंट ने सुंदर के रूप में एक और एक्सट्रा स्पिन ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर लिया.
गिल ने कुलदीप को न खिलाने की बताई अजीबोगरीब वजह
टीम इंडिया के कप्तान गिल ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने कुलदीप को क्यों नहीं खिलाया. गिल ने कहा, “हम कुलदीप को खिलाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमने बल्लेबाजी में गहराई जोड़ने का फैसला लिया.”
गिल का कुलदीप को न खिलाने का ये वजह देना आंकड़ें से मेल नहीं खाता है. भारतीय टीम ने पिछले मैच में दोनों पारियों में ढेर सारे रन बनाए थे. टीम के 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा था. दोनों पारियों को मिलाकर भारत ने 800 से ज्यादा रन बनाए थे. भारत ने चौथी पारी में इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारतीय टीम पिछले मैच में इंग्लैंड के पूरे 20 विकेट लेने में नाकामयाब रही. जिस वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा. दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 5 विकेट ही ले पाई. ऐसे में कुलदीप जैसे विकेट-टेकिंग गेंदबाज को शामिल न करना, भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, टीम इंडिया को लेकर कह गए बहुत बड़ी बात; बोले- नहीं सुधरेगा…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.