Shubman Gill century celebration: शुभमन गिल शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह धीरे से बोलते हैं, अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करते हैं. यही संयमित आचरण उनकी बल्लेबाजी में भी दिखती है, इसलिए शतक के बाद उ…और पढ़ें
विराट कोहली की तरह ही हुंकार भरते दिखे गिल
हाइलाइट्स
विराट कोहली की तरह ही हुंकार भरते दिखे शुभमन गिल
गिल ने याद दिलाया विराट का 2018 में सेंचुरी सेलिब्रेशन
इसी मैदान पर 2018 में विराट ने जांबाजी से ठोके थे 149 रन
बर्मिंघम:एजबेस्टन टेस्टमें शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल (114 नॉट आउट) ने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, उसने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए. टेस्टकरियर कासातवां और सीरीज का दूसरा शतक पूरा करते ही शुभमन ने अपनी भावनाओं का खूबसूरती से इजहार किया. उन्होंने हेलमेट हवा में उठाया, भीड़ की ओर झुककर अभिवादन किया, बल्ले को चूमा और जोरदार गर्जना की.
गिल में दिखी विराट की झलक
कुछ लोगों को गिल के सेलिब्रेशन से विराट कोहली की भी याद आ गई होगी. विराट ने इसी मैदान पर बतौर कप्तान 2018 के दौरे पर विपरित हालातों में शतक जमाया था. जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तब उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए 149 रन की चमत्कारिक पारी खेली थी. इस सेंचुरी के बाद विराट के जैसे हाव-भाव थे, गिल भी कुछ उसी अंदाज में नजर आए.