Bank Nifty ने आज 60,100 का स्तर पार कर नया शिखर छुआ. सेंसेक्स 86,159 और Nifty 26,325.8 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे. बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई.
Bank Nifty All Time High: आज सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि बैंक निफ्टी ने 60,100 का लेवल तोड़ दिया है. ओपनिंग में सेंसेक्स 288 अंक चढ़कर 85,994 पर पहुंचा और कुछ ही मिनटों में 86,159 का नया ऑल-टाइम हाई बना दिया. वहीं Nifty भी 87 अंक उछलकर 26,290 पर कारोबार कर रहा था और आज के सेशन में इसने 26,325.8 का नया रिकॉर्ड लेवल को टच कर लिया है. सेंसेक्स अभी 10 बजकर 17 मिनट पर 272 अंक उछलकर 85,979 के पास ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 72 अंक चढ़कर 26,275 के पास कारोबार कर रहा है.