
Foxconn Recalled Chinese Engineers: भारत में विस्तार कर रहे एपल के कारोबार को बड़ा झटका लगा है. आईफोन के सबसे बड़े निर्माता Foxconn ने करीब 300 से ज्यादा चीन के इंजीनियर्स और टेक्नीशियन को वापस अपने देश भेज दिया है. इससे भारत में आईफोन 17 प्रोडक्शन को बढ़ाने की कोशिश के सामने बहुत बड़ी चुनौती आ गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में चीन के स्टाफ को पिछले करीब दो महीने से वापस भेजने के बाद अब सिर्फ दक्षिण भारत स्थित Foxocnn के प्लांट में ताइवान के ही स्टाफ बच गए हैं.
भारत में एपल कारोबार को झटका
भारत में तेजी से अपने कारोबार को बढ़ाने में लगे एपल की कोशिशों को इतनी बड़ी संख्या में चीन के लोगों के वापस भेजे जाने के बाद उस पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फॉक्सकोन आईफोन 17 को जल्द बाजार में लाने के लिए तेजी के साथ विस्तार पर काम कर रही थी. हालांकि, कहा जा रहा है कि प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर इसका किसी तरह का भले ही कोई असर नहीं होगा, लेकिन इसके प्रोडक्शन की समय-सीमा पर अब जरूर असर पड़ेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की तरफ से लगातार इस बात का दबाव बनाया जा रहा था कि वे भारत और दक्षिण एशिया में आईफोन के प्रोडक्शन से जुड़े टेक्नोलॉजी को न भेजे और न ही प्रशिक्षित स्टाफ को ही वहां से भेजे. ऐसा अमेरिका और चीन के बीच आए व्यापारिक तनाव के बाद आईफोन के कारोबार को वहां से शिफ्ट होने से रोकने की एक बड़ी कोशिश है.
आईफोन के विस्तार पर असर
गौरतलब है कि इस समय एपल के कुल उत्पादन का पांचवां हिस्सा भारत में प्रोडक्शन हो रहा है और ये सिर्फ चार साल के अंदर उसने कामयाबी हासिल की है. एपल की कोशिश थी कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर फोन का 2026 के आखिर तक भारत में ही प्रोडक्शन हो. लेकिन टेक्निकल स्टॉक की भारी कमी की वजह से अब इस समय-सीमा पर असर पड़ सकता है.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के चीन से कारोबार भारत में शिफ्ट करने की आलोचना करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि एपल अपने प्रोडक्शन कैपिसिटी का अमेरिका के अंदर ही विस्तार करे. इसके साथ ही, लगातार कूटनीतिक बातचीत के बावजूद भारत और चीन के रिश्ते खटासपूर्ण रहे हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.