- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू का नाम लंबे समय से द फैमिली मैन डायरेक्टर राज निदिमोरू से जुड़ रहा है। एक्ट्रेस ने सार्वजनिक तौर पर रिश्ता कन्फर्म नहीं किया है, हालांकि वो कई मौकों पर राज के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब खबरें हैं कि सामंथा रुथप्रभू आज फिल्ममेकर राज निदिमोरू से सगाई करने वाली हैं, जिसके बाद वो जल्द ही शादी भी करेंगे। इसी बीच राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी श्यामला डे ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है।
हाल ही में आई फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा रुथप्रभू और राज निदिमोरू आज सगाई कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि उनकी सगाई कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर में होने वाली है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।

सगाई की खबरों के बीच राज निदिमोरू की पत्नी की क्रिप्टिक पोस्ट
सामंथा और राज की सगाई की खबरें आने के बाद राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी श्यामला डे ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, उतावले लोग उतावले काम करते हैं।

बता दें कि सामंथा और राज निदिमोरू की डेटिंग की खबरें बीते कई महीनों से आ रही हैं। दोनों ने अमेजन प्राइम की सीरीज द फैमिली मैन-2 में साथ काम किया है, तब से ही दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है। कुछ समय पहले ही सामंथा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ राज को गले लगाए हुए तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें और तेज हो गई थीं।

सामंथा रुथप्रभू ने साल 2017 में साउथ स्टार नागा चैतन्य से शादी की थी, हालांकि 2021 में उन्होंने तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी। सामंथा से तलाक के बाद नाग चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से दूसरी शादी की है।



