‘फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल हनी बनी’ फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने आज अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी. इस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर सामंथा और राज के रिश्ते की खूब चर्चाएं थी. दोनों को कई बार इवेंट्स में एक साथ देखा गया था. एक्ट्रेस ने इस बीच सोशल मीडिया पर राज के साथ कई फोटोज शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टा पर लगभग ऑफिशियल कर दिया था. इस कपल की मुलाकात फैमिली मैन 2 के सेट पर हुई जिसे राज ने डायरेक्ट किया था. ये सामंथा और राज निदिमोरू-दोनों की ही दूसरी शादी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


