
SAIL की इस भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख 23 जुलाई 2025 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों को इसी दिन सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे के बीच इंटरव्यू स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा, अन्य पात्रता शर्तें भी लागू होंगी. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 जून 2025 तक 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यानी, वरिष्ठ डॉक्टर भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
सैलरी कितनी?
SAIL इन पदों के लिए आकर्षक वेतन प्रदान कर रहा है. स्पेशलिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,60,000 से 1,80,000 तक की सैलरी दी जाएगी. वहीं, जीडीएमओ पद के लिए यह वेतन 90,000 से 1,00,000 प्रति माह तक हो सकता है. यह सैलरी मेडिकल क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है. नियुक्ति की बात करें तो यह पूरी भर्ती प्रक्रिया अनुबंध आधारित होगी. चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की नियुक्ति दी जाएगी, जिसे प्रदर्शन और आवश्यकता के आधार पर एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
काम की बात
इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज (MBBS/PG डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट), इंटर्नशिप प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), अनुभव प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी साथ लाना होगा.
ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को SAIL की ओर से कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा. SAIL की इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और सभी दिशा-निर्देशों को समझकर इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.