
Flight Delayed Due to Weird Reason: सारे यात्री विमान में बैठ चुके थे और वे इसके उड़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच विमान अंदर कुछ ऐसा दिखाई दे गया कि सारे यात्री भागने लगे.

हाइलाइट्स
- विमान उड़ने को तैयार था, तभी हुआ अजीब हादसा
- सामान रखने वाले केबिन में बैठा था ‘खौफ’
- ऑस्ट्रेलिया में फ्लाइट 2 घंटे लेट हुई
सामान वाले केबिन में मिला सांप
कैसे पहुंचा सांप विमान में?
एविएशन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई. चूंकि इस तरह के सांप ब्रिसबेन क्षेत्र में पाए जाते हैं, इसलिए पेले का अनुमान है कि यह किसी यात्री के सामान के अंदर से आया. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा कि यात्री सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसी वजह से उन्होंने सांप मिलने के तुरंत बाद उड़ान को रोका और सभी जरूरी कदम उठाए. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में घरों और ऐसी अजीबोगरीब जगहों पर सांप के मिलने की घटनाएं कोई नई चीज़ नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया को दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीले सांपों का घर कहा जाता है. हालांकि इस बार जो सांप मिला वह जहरीला नहीं था, फिर भी किसी विमान के अंदर सांप मिलना अपने आप में डरा देने वाला है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.