
Earthquake Today: जापान प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिसके चलते यहां हर साल खूब भूकंप आते हैं. टोकारा आइलैंड पर 14 दिनों में 900 भूकंप आने से यहां का प्रशासन भी सकते में है. लोगों को अलट रहने के लिए कहा गय…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- जापाना के टोकारा आइलैंड पर 21 जून से लगातार भूकंप आ रहे हैं.
- जापाना प्रशासन का कहना है कि 14 दिनों में 900 भूकंप आ चुके हैं.
- फिलहाल जापान में सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
टोकारा द्वीपों में रहने वाले लोगों को जापान के प्रशासन की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. इन लोगों से साफ शब्दों में कह दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर तेजी से जगह खाली करने के लिए वो तैयार रहें. जापान प्रशांत महासागर में स्थित है. इस क्षेत्र को अधिक भूकंप से प्रभावित जगह की सूची में रखा गया है. यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. जापान के एमबीसी न्यूज से एक शख्स ने कहा, “हम डरे हुए हैं. अब नींद आना भी बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसा लगता है कि सबकुछ हमेशा हिल रहा है.”
ऐसा नहीं है कि जापान के टोकारा क्षेत्र में पहली बार इतने सारे भूकंप एक के बाद एक आए हों. हालांकि इस बार इनती संख्या और तीव्रता काफी ज्यादा है. यहां हर साल लगभग 1,500 भूकंप आते हैं. टोकारा के 12 द्वीपों में से सात पर लगभग 700 लोग रहते हैं. इनमें से कुछ दूर-दराज के द्वीपों पर रहते हैं, जहां कोई अस्पताल तक नहीं है. एक महिला ने स्थानीय मीडिया से कहा कि अकुसेकिजिमा द्वीप पर रात में जितने भी भूकंप आ रहे हैं उनमें अजीब सी गर्जना सुनाई देती है. ये बेहद डरा देने वाला है.
जापान में इस वक्त पर्यटन भी बुरी तरह से प्रभावित है. पांच जुलाई को यहां बड़ा और तबाही लाने वाला भूकंप आने की भविष्यवाणी की गई है। यही वजह है कि लोग जापान जाने से बच रहे हैं. हालांकि सरकार की तरफ से इन अफवाओं पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है. 5 जुलाई से पहले लगातार बढ़ रही भूकंप आने की घटनाओं ने लोगों के अंधविश्वास को और ज्यादा मजबूत कर दिय है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.