Indonesia Plane Viral Video: इंडोनेशिया में Batik Air का विमान हवा में डगमगाया, रनवे से फिसला. क्रॉसविंड की वजह से बड़ा हादसा टला. वीडियो वायरल, पायलट की सूझबूझ से बचीं 163 जानें.
बाटिक एयर और हवाई अड्डे के रखरखाव दल के अनुसार प्लेन को कोई नुकसान नहीं हुआ. (फोटो X)
हाइलाइट्स
क्रॉसविंड के कारण डगमगाया विमान, रनवे से फिसला.
पायलट ने दिखाई सूझबूझ, 157 यात्रियों समेत 163 लोगों की जान बचाई.
हादसे का वीडियो वायरल, बोइंग की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल.
Indonesia Plane Viral Video: इंडोनेशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर उस दिन मौत सिर्फ एक झोंका दूर थी. 27 जून को जब Batik Air की फ्लाइट PK-LDJ जकार्ता के Soekarno-Hatta International Airport पर लैंड कर रही थी तभी एक तेज और अप्रत्याशित क्रॉसविंड ने विमान को ज़ोर से झटका दे दिया. विमान हवा में ही बुरी तरह डगमगाया और रनवे से फिसल गया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. और जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग सहम गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश के बीच विमान बाएं-दाएं झूलता है, जैसे कोई खिलौना हवा में डोल रहा हो. एक पल को लगा मानो वो जमीन से टकरा जाएगा. लेकिन तभी… पायलट ने कमाल दिखाया.
Tense Incident at Soekarno-Hatta Airport: Batik Air Plane Nearly Crash Lands Due to Bad Weather
A tense incident occurred when a Batik Air plane nearly experienced a crash landing due to bad weather at Soekarno-Hatta Airport (Soetta) in Tangerang, Banten, on Saturday (28/6).
The… pic.twitter.com/L7aJDaojGY