हांगकांग की हाईराइज सोसाइटी में लगी भीषण आग में 44 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं. यह हांगकांग की अब तक की सबसे भीषण आग मानी जा रही है.
हांगकांग में भीषण आग में 44 लोगों की जलकर मौत हो गई और तकरीबन 300 लोग घायल हैं, यह आग Tai Po जिले में स्थित आवासीय कॉम्प्लेक्स Wang Fuk Court में लगी थी, इस कांम्प्लेक्स में 8 हाईराइज टावर हैं, जिसमें तकरीबन 2000 फ्लैट्स है और 5 हजार लोग रहते हैं. (सभी फोटो AP Photo/Chan Long Hei)

आग कुछ ही मिनटों में ऊँची मंज़िलों तक फैल गई. स्थिति बिगड़ते देख हांगकांग अग्निशमन विभाग ने उसी दिन शाम 6:22 बजे आग को No. 5 Alarm घोषित किया, जो हांगकांग की आपदा चेतावनी प्रणाली का सबसे बड़ा चेतावनी स्तर माना जाता है.

अग्निकांड में अब तक 44 लोगों की मौत की जानकारी दी गई है, हालांकि हादसे में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, अभी भी 300 से ज्यादा लोग लापता है, जिन्हें राहत टीमें ढूंढने में जुटी हुई हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

आग इतनी भीषण थी कि एक दमकलकर्मी ने भी अपनी जान गंवा दी, राहत कार्य के दौरान उठ रही आग की लपटें लोगों के लिए डर का सबब बन गईं.

यह हादसा हांगकांग के इतिहास की सबसे घातक और विनाशकारी आग में से एक माना जा रहा है. कई टावर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हाई-राइज़ स्ट्रक्चर होने की वजह से बचाव कार्य बेहद कठिन था.

जाँच में सामने आया कि कॉम्प्लेक्स में renovation work चल रहा था. इसके लिए बांस की मचान बनाई गई थी, इसी से आग की शुरुआत हुई जो फैलती चली गई.

जाँच एजेंसियों ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें निर्माण कंपनी के दो निदेशक शामिल हैं, इसके अलावा एक सलाहकार इंजीनयिरंग भी है, इन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं.

Tai Po क्षेत्र में कई अस्थायी शेल्टर बनाए गए, जहाँ करीब 900 लोगों को शिफ्ट किया गया.अग्निशमन, पुलिस और आपातकालीन टीमें रात भर राहत और रेस्क्यू में जुटी रहीं. कई अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है.

हांगकांग सरकार ने निर्माण कंपनियों, बिल्डिंग कंट्रोल विभाग और सुरक्षा प्राधिकरणों पर कार्रवाई की बात कही है.प्रभावित परिवारों के लिए मदद पैकेज और राहत सहायता की घोषणा की गई है.


