सिडनी के वेडरबर्न एयरपोर्ट के पास रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. यहां फॉर्मेशन फ्लाइट के दौरान दो हल्के विमान (RV-7) हवा में टकरा गए. इस भीषण टक्कर में एक विमान झाड़ियों में क्रैश हो गया, जिससे एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि दूसरा विमान क्षतिग्रस्त होने के बावजूद सुरक्षित लैंड करने में सफल रहा.
क्या है फॉर्मेशन फ्लाइट और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा ‘फॉर्मेशन फ्लाइट’ के दौरान हुआ. फॉर्मेशन फ्लाइट उसे कहते हैं जब दो या उससे ज्यादा विमान एक साथ, एक तय पैटर्न और दूरी बनाकर हवा में उड़ते हैं. यह अक्सर एयर शो या ट्रेनिंग के दौरान किया जाता है. ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (एटीएसबी) के मुताबिक, हादसे के वक्त चार विमानों का एक ग्रुप वेडरबर्न एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए लौट रहा था. इसी दौरान दो विमान आपस में टकरा गए.
ये दोनों विमान ‘वैन के आरवी-7’ (Van’s RV-7) मॉडल के थे. यह दो सीटों वाला सिंगल इंजन विमान होता है. टक्कर के बाद एक विमान अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरा, जिससे उसे उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई. न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने झाड़ियों से पायलट का शव बरामद किया. माना जा रहा है कि विमान में पायलट अकेला ही था. दूसरे विमान का पायलट सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
Important
MID-AIR COLLISION — In Sydney Australia, Pilot killed as two planes crash mid-air minutes before landing after ‘formation flight’ with four aircraft — ABC News Australia pic.twitter.com/eXJSwTThEM
https://platform.twitter.com/widgets.js


