
Amazing Video of Rare roll cloud: जापानी बाबा वेंगा ने 5 जुलाई के लिए एक भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद जापान और हॉन्ग कॉन्ग की फ्लाइट्स तक लोगों ने कैंसिल कर दी. जापान में तो नहीं लेकिन पुर्तगाल में इसका असर जरूर…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- पुर्तगाल के बीच पर डराने वाला नजारा
- समंदर के ऊपर उठी बादलों की सुनामी
- डरकर भागने लगे बीच पर मौजूद लोग
जापानी बाबा वेंगा ने 5 जुलाई के लिए एक भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद जापान और हॉन्ग कॉन्ग की फ्लाइट्स तक लोगों ने कैंसिल कर दी. जापान में तो नहीं लेकिन पुर्तगाल में इसका असर जरूर दिखा है, आप खुद वीडियो में देख लीजिए. ये कुछ वैसा ही है, जैसा प्रिडिक्शन में कहा गया था. एक ऐसी कयामत, जो पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लेगी. वैसे आपको बता दें कि ये वीडियो जापान पुर्तगाल के पोवोआ डो वार्जिन का है, जो एक अलग ही तस्वीर दिखा रहा है.
कयामत ऐसी होती है!
पुर्तगाल के पोवोआ डो वार्जिन में सोमवार को लोगों ने एक दुर्लभ नजारा देखा, जिसे रोल क्लाउड कहते हैं. इसने समुद्र तट पर मौजूद पर्यटकों को चौंका दिया. यह लंबी, ट्यूब जैसी बादल की संरचना समुद्र से आकर तट की ओर बढ़ती हुई दिखाई दी, जिससे यह एक विशाल लहर जैसी लग रही थी. मानो सुनामी धीरे-धीरे बीच की ओर बढ़ी आ रही है.
Incredible roll cloud in Póvoa do Varzim, Portugal yesterday…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.