
Mali Indian News: माली में तीन भारतीयों को अगवा कर लिया गया है. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ा एक ग्रुप बताया जा रहा है. भारत में इस हमले को लेकर चिंता बढ़ गई है.

हाइलाइट्स
- अफ्रीकी देश माली में 3 भारतीयों का अपहरण हुआ
- अल कायदा से जुड़े आतंकियों पर हमले का शक है
- इस हमले से भारत पूरी तरह हिल गया है
विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 1 जुलाई को पश्चिम और मध्य माली में कई सैन्य व सरकारी ठिकानों पर आतंकियों ने एक साथ हमले किए. इसी दौरान डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर भी हमला हुआ और वहां कार्यरत तीन भारतीयों को अगवा कर लिया गया. विदेश मंत्रालय ने इस घटना को ‘घोर निंदनीय’ करार देते हुए कहा, ‘भारत सरकार इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करती है और माली सरकार से अपील करती है कि वह सभी जरूरी कदम उठाकर भारतीयों की सुरक्षित व शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करे.’
हमले के पीछे अल-कायदा से जुड़ा संगठन
‘सतर्क रहें भारतीय नागरिक’
विदेश मंत्रालय ने माली में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे अत्यंत सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बामाको स्थित दूतावास से नियमित संपर्क में रहें. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और अगवा भारतीयों को सुरक्षित घर लाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.