
अक्सर भारतीय घरों में हाउसवाइफ को वह इज्जत और वैल्यू नहीं दी जाती जिसकी वह हकदार होती हैं. हर वक्त घर के कामों में बिजी रहना क्या उनके रिलेशनशिप पर असर डाल सकता है.

हाइलाइट्स
- घर के कामों के चलते हाउसवाइफ इतनी थक जाती हैं कि रिश्ते प्रभावित होने लगते हैं.
- शारीरिक थकान के कारण उनकी पति के करीब आने की इच्छा कम होने लगती है.
- जब पति पत्नी का घर के कामों में हाथ बंटवाते हैं तो वह करीब आने लगते हैं.
महिलाओं में कम होता लिपिडो?
द जर्नल सेक्स रोल्स में पब्लिश हुई The gendered division of housewife and couples की स्टडी में कहा गया कि जो महिलाएं हमेशा घर में कामों में बिजी रहती हैं, उनमें सेक्शुअल डिजायर तेजी से कम होते हैं. उनका लिपिडो इतना तेजी से कम होता है कि वह पति के करीब नहीं आतीं. रिसर्च के मुताबिक इसका कारण शारीरिक थकान को माना गया जिससे महिला इमोशनली इम्बैलेंस होने लगती है. वह अपने संबंधों से संतुष्ट नहीं रहती. उनके मन में यह बात बार-बार आती है कि घर के कामों को गलत तरीके से उन पर थोपा गया है. जबकि घर के काम हस्बैंड और वाइफ दोनों में बराबर बंटे होने चाहिए.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट निकिता सैनी कहती हैं कि अक्सर कई घरों में जो महिलाएं हाउसवाइफ होती हैं, उन्हें हाउस हेल्प समझ लिया जाता है. उनके इमोशन की कद्र नहीं की जाती और वह जो काम करती हैं, उसकी तारीफ तक उन्हें नहीं मिलती. ऐसी महिलाएं कई बार अपना आत्मविश्वास खो देती हैं. घर के कामों के चलते हमेशा थकी हुई रहती हैं जिस वजह से वह खुद पर ध्यान नहीं दे पातीं और खुद को अट्रैक्टिव नहीं बनाकर रख पातीं. हर हस्बैंड को यह बात समझने की जरूरत है कि शादी में पत्नी आपकी बराबर की पार्टनर है. उस महिला को पत्नी मानें, उनके हर काम की सराहना करें और खुद भी घर के कामों में उनका हाथ बंटवाएं. इससे कपल के बीच इंटिमेसी बढ़ेगी.
इंटिमेसी बढ़ाने के लिए पत्नी की तारीफ करें (Image-Canva)
समय और स्पेस देना जरूरी
हर कपल को यह समझना जरूरी है कि इंटिमेसी कभी बेडरूम से शुरू नहीं होती. जो कपल एक दूसरे को वक्त देते हैं. आपस में बात करते हैं, साथ में घर के काम करते हैं, साथ बैठकर खाते हैं, दिनभर में एक-दूसरे का कई बार हाथ पकड़ते हैं, किस करते हैं या आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं, वह बाकी कपल के मुकाबले एक-दूसरे के ज्यादा करीब होते हैं. वहीं ऐसे कपल एक-दूसरे की स्पेस की भी कद्र करते हैं. अगर आपकी वाइफ आपसे इमोशनली और फिजिकली दूर होने लगी है तो उन्हें अपना समय दें.
रिश्तों में दोबारा आ सकती है गर्माहट
अक्सर पुरुष समझते हैं कि महिलाओं के अंदर सेक्शुअल डिजायर की कमी होती है. जबकि ऐसा नहीं है. अगर महिला का शरीर थका होगा तो उसका रोमांटिक होना संभव नहीं है. हर इंसान को प्यार और सपोर्ट की जरूरत होती है. जनरल ऑफ मैरिज एंड फैमिली की स्टडी के अनुसार जब पति पत्नी का घर के कामों में हाथ बंटवाते हैं तो महिलाएं उनकी तरफ ज्यादा अट्रैक्ट होती हैं, क्योंकि उन्हें प्यार का एहसास होता है और वह इमोशनल होकर फिजिकली करीब आने लगती हैं जिससे कपल्स के बीच की इंटिमेसी मजबूत होती है.
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.