
चाय प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है, और इसे बनाना भी बहुत आसान है. सबसे पहले आधा कप चाय पाउडर को मिक्सर ग्राइंडर में बारीक पीस लें. इसके बाद अपने स्वाद के अनुसा चीनी को भी पीसकर अलग निकाल लें. अब एक बड़े बर्तन में ये दोनों चीजें डालें और उसमें 1 कप मिल्क पाउडर मिलाएं. स्वाद को और बेहतर बनाने के लिए 1 चम्मच अदरक पाउडर और 1 चम्मच इलायची पाउडर भी डालें. अगर आपको पसंद हो, तो इसमें थोड़ा-सा दालचीनी पाउडर भी मिला सकते हैं, जो चाय को एक स्फूर्तिदायक फ्लेवर देगा. अब इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर लें ताकि हर सामग्री बराबर मात्रा में मिक्स हो जाए.
जब मिश्रण तैयार हो जाए, तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. यह प्रीमिक्स पाउडर 15 से 20 दिनों तक आराम से चल सकता है और इसका स्वाद भी वैसा ही बना रहता है. अब जब भी आपको चाय पीने का मन हो, तो बस एक कप गर्म पानी लें और उसमें लगभग 2 चम्मच चाय प्रीमिक्स पाउडर डालें. अच्छी तरह मिलाएं और आपकी चाय तैयार है. न गैस की जरूरत, न दूध उबालने का झंझट, और न ही किसी खास तैयारी की जरूरत.
तो अब ऑफिस की गंदी चाय से छुटकारा पाने का तरीका मिल गया है. इस प्रीमिक्स चाय पाउडर को एक बार जरूर ट्राई करें. यह आपके ऑफिस के हर दिन को थोड़ा और आसान और चाय भरा बना देगा. चाहे काम का बोझ हो, मीटिंग से पहले की तैयारी हो या दोपहर की आलस, एक कप स्वादिष्ट चाय अब आपकी जेब में है. बस पानी गर्म कीजिए और ताजगी से भरपूर चाय का मजा लीजिए.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.