
Egg Dish For Monsoon: अंडे के शौकीन हैं तो ये डिश जरूर ट्राय करें, मॉनसून सीजन में कुछ चटपटा और हेल्दी खाना है तो ये बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाने में भी वक्त नहीं लगता और टेस्ट धमाकेदार होता है.
- अंडे का पाउच मॉनसून में लोकप्रिय है.
- बाहर कुरकुरा, अंदर नरम होता है.
- बनाने में आसान और स्वादिष्ट है ये डिश.
बाहर कुरकुरा, अंदर नर्म
अंडे का पाउच एक ऐसा व्यंजन है जो बाहर से कुरकुरा और अंदर से बहुत नरम, रसीला होता है. इसकी खासियत यह है कि इसका योक अंदर से लिक्विड रहता है, जिसे काटते ही वह बाहर बहने लगता है. यह नजारा न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि इसका स्वाद भी मुंह में पानी ला देता है. खासकर बारिश के ठंडे मौसम में जब चारों तरफ नमी और सिहरन होती है, तब गरमागरम अंडे का पाउच खाने का मजा ही कुछ और होता है.
इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाना भी बहुत आसान है. सबसे पहले एक छोटी कड़ाही या कटोरी आकार का फ्राई पैन लें. उसे मध्यम आंच पर गर्म करें और उसमें थोड़ा सरसों का तेल डालें. जब तेल हल्का गर्म हो जाए, तब एक अंडा फोड़कर ध्यान से उसमें डालें ताकि योक न टूटे. इसके बाद अंडे के ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और ताजी धनिया पत्ती डालें. ऊपर से स्वाद अनुसार नमक छिड़कें.
गरम-गरम ही है मजा
अब लगभग एक मिनट बाद अंडे को धीरे से पलट दें ताकि दोनों ओर से सुनहरा कुरकुरा हो जाए. जैसे ही यह तैयार हो जाए, उसे प्लेट में परोसें. जब आप इसे चाकू या चम्मच से बीच में काटेंगे, तो उसके अंदर का लिक्विड योक बहकर बाहर आएगा, जो इस व्यंजन की खास पहचान है.
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर उम्र के लोग इस व्यंजन को बड़े चाव से खाते हैं. चाहे चाय के साथ नाश्ते में हो या शाम के समय पकौड़े की जगह कुछ अलग खाने का मन हो, अंडे का पाउच हर मौके के लिए सही है. मानसून में भीगते मौसम और गरमागरम अंडे का पाउच, ये संगम हर खाने के शौकीन को खुश कर देता है. तो इस बरसात आप भी अपने घर में इस मजेदार डिश को जरूर ट्राई करें और जायके से भरा यह अनुभव परिवार के साथ साझा करें.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.