
Badam Shake Recipe : गर्मी और तपन के बीच ठंडी चीजों की डिमांड बढ़ जाती है. अगर पेय शीतल होने के साथ ताकत पैदा करने वाला हो तो कहने ही क्या हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही एक सीक्रेट रेसिपी.
फर्रुखाबाद के कमालगंज में बादाम शेक कार्नर के संचालक विष्णुलाल पिछले 6 साल से इसकी दुकान चलाते हैं. वे बादाम शेक, फालूदा, आइसक्रीम, लस्सी और दूध से बने हुए डिश बेचते हैं. उनके यहां बादाम शेक 20 रुपए और फालूदा 50 रुपए में मिलता है. गजब स्वाद के साथ ग्लास का साइज भी बड़ा रहता है. इससे हर किसी का पेट फुल हो जाता है. इसे तैयार करने में जिन चीजों का प्रयोग किया जाता हैं, वो शरीर के लिए बहुत लाभकारी है. बादाम शेक तैयार करने के लिए इलायची, केसर, क्रीम, दूध और मेवे का प्रयोग किया जाता है. इसके सेवन से दिमाग की मेमोरी भी तेज होती है.
बादाम शेक बनाने के लिए सबसे पहले 25 बादाम भिगो दें. फिर उसके छिलके उतारकर जरूरत के अनुसार दूध, केसर लें. एक नॉन स्टिक गहरे पैन में 2 कप दूध गर्म करने के बाद उसमें लो कैलोरी स्वीटनर, हरी इलायची का पाउडर और कस्टर्ड पाउडर को मिलाएंं. इन सभी को 15 मिनट धीमी आंच में उबालने के बाद मेवे को डालकर हिला लें. इसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा कर लें. अब इसे सर्व कर सकते हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.