
Aam ka Achar Banane Ki Vidhi: आम के अचार की ऐसी विधि जानिए, जिसमें अचार पहले दिन जैसा दिखेगा, वैसा ही पीला और कड़क साल भर बाद भी दिखेगा.
- आम का अचार बनाने की बुंदेलखंडी विधि
- एक साल तक फ्रेश रहेगा आम का अचार
- स्वाद, रंग में भी नहीं आए कोई फर्क, जानें
Aam ka Achar: आम का अचार किसे पसंद नहीं, बस उसके रखने का तरीका देसी होना चाहिए. खासकर बुंदेलखंड में आम का अचार रखने का तरीका गजब है. यहां कई तरीके से अचार डाला जाता है. खास बात ये कि अचार का एक भी आम न गलता है और न ही काला पड़ता है. स्वाद तो लाजवाब होता ही है. साथ ही अचार हमेशा फ्रेश बना रहता है. यानी अचार डालने के बाद से जब तक यह रखा रहेगा, तब तक कड़क रहेगा. जैसा पहले दिन दिखेगा, वैसा ही साल भर बाद भी दिखेगा.
5 किलो आम के लिए ये विधि
आम के अचार के मसाले की बात करें तो बुंदलेखंड में सरसों का तेल, हल्दी, मिर्च, मेथी, पीला सरसों, सौंफ, नमक, हींग से मसाला तैयार करते हैं. अब अगर आपने 5 किलो कच्चे आम का आचार डाल रहे हैं तो इसमें 1 किलो नमक, आधा लीटर सरसों तेल, 250 ग्राम मेथी, 250 ग्राम पीला सरसों, 150 ग्राम मिर्च, 10 ग्राम हींग, 50 ग्राम सौंफ लेते हैं. इसमें सबसे पहले सरसों के तेल को कढ़ाई में डालकर गर्म करते हैं. फिर उसमें धीरे-धीरे यह सभी मसाले डाल देते हैं. हल्की भुनाई करते हैं.
इधर कच्चे आम को अचार शेप में काटकर पहले से तैयार रखते हैं. इसके बाद आम के कटिंग पीस को उसी मसाले में डाल देते हैं. अच्छे से मिक्स करते हैं. फिर कांच की बरनी में रख देते हैं. ऐसा करने से यह आचार कम से कम 1 साल तक कड़क बना रहता है, यानी पहले दिन जैसा अचार डालते हैं, वैसा ही अचार साल भर रहता है. इससे ताजी का एहसास बना रहता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.