
अगर आप कम दाम में लजीज और चीज़ से लोडेड पिज्जा खाना चाहते हैं, तो फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे रोड पर नितिन गुप्ता की ब्रेड पिज्जा की दुकान जरूर ट्राई करें. यहां सिर्फ 60 रुपए में मिलने वाला यह पिज्जा अपने खास स्वाद और देसी मसालों की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. जानिए क्यों है इतना खास….

पिज़्ज़ा प्रेमियों के लिए पिज़्ज़ा एक ऐसी डिश है जो हर किसी को खाना बहुत ही पसंद होता है. यह एक इटालियन डिश जो आमतौर पर हर जगह आसानी से मिल जाती है. लेकिन, इसका स्वाद बनाने के तरीके पर निर्भर करता है.

ऐसा ही एक पिज्जा स्टॉल फर्रुखाबाद में भी है, जहां पर इसके स्वाद के लिए लोगों में गजब की दीवानगी है.

फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे रोड पर नितिन गुप्ता की ब्रेड पिज्जा की दुकान पर आपको मात्र 60 रुपए में चीज़ से लोडेड पिज्जा मिलता है. इसका दाम बेहद कम होने का मुख्य कारण यह है कि वह इसे खुद ही तैयार करते हैं, जो ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है.

वहीं, ग्राहक भी बताते हैं कि जिस तरीके से वह इस पिज्जा को तैयार करते हैं, उसमें खुद तैयार किए गए मसाले का प्रयोग किया जाता है. जिसके कारण प्राकृतिक मसाले सेहत पर भी कोई प्रभाव नहीं डालते हैं और पिज्जा का स्वाद भी बढ़ जाता है.

दुकानदार नितिन गुप्ता ने बताया कि ब्रेड पिज्जा हर किसी की जुबान तक पहुंच सके, इसके लिए वह इसे कम रेट पर बेचते हैं. वह लगातार ब्रेड पिज्जा बनाते हैं और स्टॉल पर लोगों की भीड़ बनी रहती है. नितिन कहते हैं कि आमतौर पर पिज्जा के रेट अधिक होते हैं, जिससे यह कई लोगों की पहुंच से बाहर हो जाता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए वह कम दामों में अच्छा पिज्जा उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में ग्राहक यहां पहुंचते हैं और पिज्जा का स्वाद लेने के साथ ही उसे पैक कराकर अपने साथ भी ले जाते हैं.

दुकानदार बताते हैं कि पिज्जा की दुकान लगाने से पहले वह इसके लिए क्रीम, ब्रेड, बेस, चीज और दूसरे सभी सामान को लाते हैं. इसके बाद एक बड़े ओवन में खास अनुपात और मसालों के साथ इसे पकाया जाता है.

यह स्वाद में बेहद लाजवाब होता है, जो हर किसी को आसानी से पसंद आ जाता है और इसका स्वाद लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.