एक्टर रणदीप हुड्डा पत्नी लिन के साथ- फाइल फोटो।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी मॉडल पत्नी लिन लैशराम की प्रेग्नेंसी अनाउंस की। उसके बाद से रोहतक के गांव जसिया में जश्न सरीखा माहौल है। गांव में रणदीप के चाचा मुलतान हुड्डा का परिवार रहता है। इसी साल अप्रैल में रणदीप अपनी फिल्म जाट के रिलीज होने
रणदीप ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर की मॉडल एवं अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ शादी की। शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर ही रणदीप ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की है। जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा। जिसका हिंदी में मतलब है- (दो साल का प्यार, रोमांच भरे कई पल… और अब एक नन्हा मेहमान आने वाला है।)
पोस्ट में रणदीप और लिन एक-दूसरे का हाथ थामे अलाव के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सर्द मौसम की गर्माहट और दोनों के बीच की सहज कैमिस्ट्री साफ झलक रही है। उन्होंने कैप्शन में तीन खास इमोजी भी जोड़े—बाघ इमोजी, जो शक्ति, साहस और आकर्षण का प्रतीक है। लाल दिल, जो प्यार और स्नेह को दर्शाता है। इनफिनिटी (∞) इमोजी, जो अनंत और हमेशा के लिए का संकेत देता है।
जसिया के मंदीप ने बताया कि रणदीप हुड्डा रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं। चाची लिन के जल्द मां बनने की सूचना से पूरा परिवार व गांव वाले खुश हैं। रणदीप को फोन पर बधाई का मैसेज भेजा है। जैसे ही बच्चा होने की खुशी मिलेगी, गांव में थाली बजेगी।
इस गुड न्यूज पर एक्टर और उनकी पत्नी को इंडस्ट्री और फैंस से खूब बधाई मिल रही हैं। पोस्ट पर फैंस कॉमेंट के जरिए गुड न्यूज और एनिवर्सरी दोनों की बधाई दी।
अब जानिए, जसिया से बॉलीवुड तक का सफर कैसे तय किया…
- रोहतक में जन्में, पिता सर्जन, मां सोशल वर्कर: रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक के गांव जसिया में एक जाट परिवार में हुआ। पिता डॉ. रणबीर सिंह हुड्डा एक सर्जन हैं, और माता आशा हुड्डा सोशल वर्कर। जो अब फरीदाबाद रहते हैं। रणदीप का बचपन अपनी दादी के साथ बीता है, क्योंकि माता-पिता काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे। उनकी बड़ी बहन अंजलि हुड्डा सांगवान डॉक्टर हैं। छोटे भाई संदीप हुड्डा सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
- तैराकी, घुड़सवारी में मेडल जीत चुके: रणदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पूरी की। यहां तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते। स्कूल में उन्होंने थिएटर में भी रुचि दिखाई और कई नाटकों में भाग लिया। बाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में गए।
- ऑस्ट्रेलिया में चीनी रेस्टोरेंट में काम किया, टैक्सी चलाई: 1995 में हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चले गए, जहां उन्होंने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और व्यवसाय प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वहां रहते हुए उन्होंने चीनी रेस्टोरेंट, कार वॉशिंग, वेटर और टैक्सी चलाने जैसे काम किए। 2000 में भारत लौटने के बाद उन्होंने एक एयरलाइन के मार्केटिंग विभाग में काम किया। साथ ही दिल्ली में मॉडलिंग और थिएटर में भी हाथ आजमाया।

रणदीप हुड्डा इसी साल अप्रैल माह में रोहतक में जाट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वह जसिया गांव में अपने पुश्तैनी घर में भी गए थे- फाइल फोटो।

रणदीप हुड्डा जब अप्रैल माह में जसिया गांव पहुंचे थे तो फैंस ने सेल्फी लेने के लिए उन्हें घेर लिया था- फाइल फोटो।
नाटक की रिहर्सल के दौरान निर्देशक की नजर पड़ी मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड में एंट्री’टू टीच हिज ओन’ नाटक की रिहर्सल के दौरान निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म में काम का प्रस्ताव मिला। साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मॉनसून वेडिंग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती वर्षों में थिएटर और विज्ञापनों के सहारे खुद को स्थापित करने के बाद उन्होंने 2010 में आई फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई से बड़ा मुकाम हासिल किया।
इसके बाद साहेब, बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, हाईवे, सरबजीत, किक, सुल्तान जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। नेटफ्लिक्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन और सीरीज CAT में उनके अभिनय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई। अभिनय के साथ-साथ वे पेशेवर स्तर पर घुड़सवारी और पोलो से भी जुड़े रहे हैं।

रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन की फोटो।
यहां पढ़िए, रणदीप हुड्डा की एक्ट्रेस पत्नी के बारे में…
- 2023 में मणिपुर की एक्ट्रेस से शादी की: रणदीप और लिन की मुलाकात थिएटर ग्रुप ‘मॉटली’ के जरिए हुई। जहां दोनों एक-दूसरे के करीब आए। दोनों ने 29 नवंबर 2023 को इम्फाल में पारंपरिक मैतई रीति-रिवाजों से शादी की। लिन लैशराम का असल नाम लिन्थोइंगम्बी लैशराम है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ओम शांति ओम में एक छोटी सी भूमिका से की थी।
- अपने ही राज्य में विवादों का सामना किया: वे किंगफिशर कैलेंडर गर्ल जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में नजर आईं। पहली मणिपुरी मॉडल जो स्विमसूट में नजर आईंलिन पहली मणिपुरी मॉडल बनीं, जिन्होंने राष्ट्रीय टीवी पर स्विमसूट पहनकर हिस्सा लिया, जिसके चलते उन्हें अपने ही राज्य में काफी विवादों का सामना करना पड़ा।
- भारत लौटकर नसीरुद्दीन शाह ग्रुप में काम किया: न्यूयॉर्क में रहते हुए उन्होंने फैशन और प्रिंट मॉडलिंग में अपना करियर आगे बढ़ाया। वहां उन्होंने Stella Adler Studio of Acting में अभिनय की पढ़ाई भी की। भारत लौटकर उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के ग्रुप Motley और नीरज काबी के साथ थिएटर में तीन साल काम किया।
- फिल्म मैरी कॉम से मिली पहचान: फिल्म मैरी कॉम में बेम्बेम के किरदार से उन्हें पहचान मिली। रंगून और उम्रिका जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को सराहा गया। लिन एक प्रशिक्षित तीरंदाज़ भी हैं और 1998 में जूनियर नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं। 2017 में उन्होंने अपना इको-फ्रेंडली ज्वेलरी ब्रांड लॉन्च किया।

ये तस्वीर अप्रैल 2025 की है। जब रणदीप अपने गांव आए थे। इस दौरान सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा से मिले।
सरपंच ने कहा-गांव में खुशी मनाने की तैयारी गांव के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि रणदीप हुड्डा द्वारा पत्नी लिन के गर्भवती होने की बात अनाउंस करने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण व परिवार के लोग यही आशा करते हैं कि रणदीप के घर जल्द किलकारियां गूंजे और मां व बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। रणदीप हुड्डा से गांव वालों को उम्मीद है कि वह गांव व समाज के लिए आगे आकर कुछ करें और अपने गांव के विकास में भी योगदान दें।



