- कॉपी लिंक
56वें फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 20 नवंबर 2025 को गोवा में शुरू हुआ था।
56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) का समापन शुक्रवार को गोवा में हुआ। नौ दिनों तक चले इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कई फिल्ममेकर्स और कलाकार शामिल हुए।
क्लोजिंग सेरेमनी में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन शामिल हुए।
इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टोविनो थॉमस, विनीत सिंह, जर्मन एक्ट्रेस कैथरीना शटलर, राजेश्वरी सचदेव, रमेश सिप्पी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कलाकार भी मौजूद रहे।

एक्टर ऋषभ शेट्टी रेड कार्पेट पर पहुंचे।

एक्टर रणवीर सिंह ने रेड कार्पेट पर कैमरों के सामने पोज दिए।

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में नजर आए।

निर्देशक और इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन ज्यूरी चेयरपर्सन राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी पत्नी पी.एस. भारती के साथ पहुंचे।
रजनीकांत को मिला सम्मान रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। रजनीकांत सुबह ही गोवा पहुंचे थे, जहां होटल स्टाफ और फैंस ने उनका स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में वे ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विनम्रता से फैंस का अभिवादन करते नजर आए। शाम को उनका परिवार भी समारोह में शामिल हुआ।

समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रजनीकांत को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान मिलने पर रजनीकांत ने कहा,
मैं बहुत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ यहां खड़ा हूं और 50 सालों के अपने काम को सराहने और सम्मानित करने के लिए देश की सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूं। अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो लगता है कि मैंने सिर्फ 10-15 साल काम किया है और इसका कारण केवल मेरा सिनेमा और अभिनय के प्रति प्रेम है। इसलिए, 100 साल बाद भी मैं फिर अभिनेता, यानी रजनीकांत के रूप में जन्म लेना चाहूंगा। आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद।

धर्मेंद्र समेत दिवंगत कलाकारों को दी गई श्रद्धांजलि
समापन कार्यक्रम में इस साल दिवंगत हुए फिल्म जगत के दिग्गजों को भी श्रद्धांजलि दी गई। ‘इन फोंड रिमेम्ब्रेंस ऑफ द आर्टिस्ट्स वी लॉस्ट’ शीर्षक से आयोजित इस प्रस्तुति में धर्मेंद्र, कामिनी कौशल, सुलक्षणा पंडित, सतीश शाह, पीयूष पांडे,जुबीन गर्ग और श्याम बेनेगल को याद किया गया।
पुरस्कारों की घोषणा
IFFI में इस साल का गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड वियतनामी फिल्म ‘स्किन ऑफ यूथ’ को मिला। फिल्म की डायरेक्टर एश मेफेयर और एक्ट्रेस ट्रान क्वान ने मंच पर यह सम्मान लिया।
सिल्वर पीकॉक फॉर बेस्ट एक्टर (मेल) पुरस्कार उबाइमर रियोस को फिल्म ‘ए पोएट’ के लिए दिया गया, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान जारा सोफिजा ओस्टान को मिला।
मराठी फिल्म ‘गोंधल’ के डायरेक्टर संतोष दवाखर को बेस्ट डायरेक्टर (सिल्वर पीकॉक) पुरस्कार से नवाजा गया।
ईरान के निर्देशक हेसाम फरहमंद और एस्टोनिया के फिल्ममेकर टोनिस पिल को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का संयुक्त पुरस्कार मिला।
नॉर्वे की फिल्म ‘सेफ हाउस’ को ICFT–UNESCO गांधी मेडल दिया गया। इस फिल्म की तारीफ इंसानियत और सही-गलत के बीच के संघर्ष को अच्छी तरह दिखाने के लिए की गई।
फिल्म ‘माय फादर्स शैडो’ के लिए अकिनोला डेविस जूनियर को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड दिया गया।
इंडियन पैनोरमा सेक्शन में इस साल 25 फीचर फिल्में, 20 नॉन-फीचर फिल्में और 5 डेब्यू फीचर्स शामिल थीं।
करण सिंह त्यागी को फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का सम्मान मिला।
IFFI 2025 में पहली बार OTT कैटेगरी में भी अवॉर्ड दिया गया। वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ को बेस्ट वेब सीरीज चुना गया।


