Unbooked Luggage News-नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट प्लेटफार्म से पहले आउटर में ट्रेन रुकी. इसी बीच कुछ यात्री ट्रेन से सामान लेकर नीचे उतरे और झाड़ी में घुस गए. रेलवे कर्मियों की नजर इन पर पड़ी, भागकर पीछे पीछे वे भी घुसे. सभी पकड़े गए
प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम रजनीश अग्रवाल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और उन्हें सुरक्षित सफर कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसके लिए तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें बिना टिकट यात्री और अनबुक्ड लगेज वालों को पकड़ा जा रहा है. इससे रेलवे का काफी राजस्व मिल रहा है. यही वजह है कि रेलवे लगातार इस तरह के अभियान आगे भी चलाती रहेगी.
प्रयागराज-सूबेदारगंज के बीच खास टीम ने गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली – बनारस सुपरफास्ट में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया. इनको देखते ही ट्रेन में भगदड़ मच गयी. बिना टिकट यात्री दूसरे कोचों में भागने लगे. लेकिन टीटीई की नजरों से बच न सकें. इस गाड़ी में प्रयागराज जंक्शन – सूबेदारगंज के मध्य पोल संख्या 817 के करीब ट्रेन से उतारकर झाड़ियों में छुपाकर रखा गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया. टीटीई की नजरों से छिप नहीं पाया. पूरा सामान पकड़कर आफिस लाया गया. वजन कराले के बाद 32815 रुपये जुर्माना वसूला गया.
इतना ही नहीं, इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए नौ यात्रियों को भी पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6100 रुपये जुर्माना वसूल किए गए. ये सभी बचने के लिए तरह तरह के तर्क दे रहे थे, लेकिन रेलवे ने इनकी एक न सुनी. सभी पर जुर्माना लगाया. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा न करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें. इस तरह आप परेशानी से बच सकते हैं.


