
भारतीय रेलवे का 15 रुपये वाला ‘जनता खाना’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस थाली में 7 पूड़ियां, भाजी और अचार मिलता है और इसकी कीमत सिर्फ 15 रुपये रखी गई है. सोशल मीडिया पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रि…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारतीय रेलवे दे रहा है 15 रुपये में पूड़ी-सब्जी
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘जनता खाना’
- सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पिछले साल भारतीय रेलवे के साथ मिलकर यात्रियों, खासकर जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए सस्ता और स्वच्छ खाना उपलब्ध कराने के लिए एक योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत 15 रुपये में ‘जनता खाना’ मिलता है, जिसमें 7 पूड़ियां, भाजी और अचार शामिल हैं.
इसके अलावा, 20 रुपये में वही खाना 300 मिलीलीटर पानी की बोतल के साथ भी उपलब्ध है. इन दिनों भारतीय रेलवे का 15 रुपये वाले ‘जनता खाना’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और और इसे 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने खाने की क्वालिटी पर सवाल भी उठाए हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.