
Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. यह कार्रवाई प्रतापगढ़ पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मिलकर की है. पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत 14 अवैध हथियार और …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- प्रतापगढ़ में 14 अवैध हथियार और 1860 कारतूस बरामद हुए
- गैंगस्टर सलमान खान और राकेश कुमार गिरफ्तार
- पुलिस ने सलमान की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में गुप्त सूचनाओं के आधार पर सूचनाएं जुटाई. इसके बाद रणनीति बनाकर दबिश दी गई. 28 जून को झालावाड़ निवासी राकेश कुमार को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अवैध हथियारों की सप्लाई करता है. उसका संपर्क गैंगस्टर सलमान खान से है.
सलमान नागदा उज्जैन का रहने वाला है. वह वर्तमान में फिरौती के एक मामले में बांसवाड़ा जेल में बंद था. पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया और पूछताछ की तो उसने कई अहम राज उगले. सलमान ने बताया कि उसके पिता भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. उसके पिता पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. उसके बाद सलमान ने भी उसी रास्ते पर चलते हुए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह दुबई भाग गया था.
ये हथियार बरामद किए गए हैं
गिरफ्तारी से पहले उसने अपने हथियार रतलाम निवासी दोस्त मोहम्मद नवाज के पास 30 लाख की सिक्योरिटी पर गिरवी रख दिए थे. सलमान की निशानदेही पर छोटी सादड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसमें 12 बोर पंप एक्शन गन, 22 बोर राइफल, 22 बोर रिवॉल्वर, 32 बोर माउजर, 32 बोर पिस्टल, 10 खाली मैगजीन, मैगजीन फिलर और विभिन्न बोर के 1860 कारतूस शामिल हैं.
आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक, एसआई निर्भय सिंह, एएसआई शिवराम गुर्जर समेत कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय अवैध हथियार तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.