
गांव के चौपाल में रात के सन्नाटे को तोड़ता लाइटों से सजा स्टेज, लाउडस्पीकर पर बजता धड़कनों को तेज करने वाला गाना “कयामत कयामत” और उसके सामने झूमते हर उम्र के आशिक. नजारा कुछ ऐसा था जैसे गांव की गलियों में एक रात के लिए मेला उतर आया हो. लेकिन तभी माहौल बदल जाता है. गाने के बोल जैसे हकीकत बन जाते हैं “कयामत कयामत”. क्योंकि स्टेज की रौनक के बीच अचानक पुलिस की गाड़ी आ धमकती है. फिर जो भगदड़ मचती है, वो देख हर किसी को यकीन हो जाता है कि इस बार वाकई कयामत आ गई है. वीडियो देख आप भी अपनी जगह से खड़े हो जाएंगे.
गांव में चल रहे प्रोग्राम में अचानक पहुंची पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी गांव के चौपाल में रात के वक्त एक स्टेज पर डीजे प्रोग्राम चल रहा है. “कयामत क़यामत” गाने की धुन पर सजी-धजी हसीनाएं थिरक रही हैं और उनके सामने आशिकों की लाइन लगी हुई है. कोई 20 का है तो कोई 60 का. माहौल इतना रंगीन है कि लगता है जैसे गांव नहीं, किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हो रही हो. लेकिन इस रंगीन समां में जैसे ही पुलिस की गाड़ी की लाल-बत्ती चमकती है, स्टेज के नीचे बैठे सारे ‘फैन्स’ ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे बारिश में उड़ती पत्तियां.
Sach me Qayamat aa gayi 😭😭 pic.twitter.com/0c03bMqcBn
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) June 28, 2025
जो था वैसा ही छोड़ भाग गए लोग
कुछ लोग खेत की ओर भागते दिखते हैं, कुछ मंच के पीछे जाकर छिप जाते हैं और कुछ तो ऐसे दिखते हैं जैसे अपने गुनाहों की लिस्ट दोहराते हुए माफी मांगने को तैयार हैं. वीडियो में पुलिस की गाड़ी की आवाज और अचानक आई अफरा-तफरी का मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. और हां, DJ वाले की तरफ से गाना बंद करना तो दूर, स्पीकर और लाइट तक कोई छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे, बोले सच में कयामत आ गई
वीडियो को @introvert_hu_ji नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये तो सच में कयामत आ गई. एक और यूजर ने लिखा…पूरी महफिल की बैंड बज गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हमला अचानक हुआ था.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.