Post Office Scheme: भारतीय डाक विभाग द्वारा कम समय में अधिक ब्याज के साथ बचत करने वाली स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम को एनएससी यानि राष्ट्रीय बचत पत्र के नाम से जाना जाता है. इस स्कीम में 5 साल के लिए पैसा फिक्स होता है और इसमें लगभग 7.7 प्रतिशत की ब्याज मिलता है.
एनएससी योजना में करें लाखों जमा, 7.7 प्रतिशत का मिलेगा ब्याज
फिरोजाबाद मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनमोहन श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा कम समय में अधिक ब्याज के साथ बचत करने वाली स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम को एनएससी यानि राष्ट्रीय बचत पत्र के नाम से जाना जाता है. इस स्कीम में 5 साल के लिए पैसा फिक्स होता है और इसमें लगभग 7.7% की ब्याज मिलता है. डाक विभाग की यह स्कीम सबसे कम समय में अधिक ब्याज देने वाली स्कीम है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस स्कीम में अगर आप लाखों रुपए जमा करते हैं तो आपको डेढ़ लाख रुपए तक की इनकम टैक्स में छूट भी मिलेगी. वहीं इस स्कीम को हजार रुपए से भी शुरू किया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम के जरिए 5 साल के लिए 10 लाख रुपए जमा करता है तो उस 4 लाख 49 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा, लेकिन इसमें पांच साल के लिए पैसा फिक्स हो जाता है बीच में इस अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकते.
डाकघर में खुलवाएं खाता, जरूरी है ये कागज
पोस्ट मास्टर ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह अपने नजदीकी किसी भी उप डाकघर या मुख्य डाकघर में जाकर संपर्क कर सकता है.यह योजना सभी वर्ग के लोगों के लिए इसमें सरकारी सर्विस करने वाले और प्राइवेट सर्विस करने वाले लोग आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हैं. खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ दो फोटो की आवश्यकता होती है. उसके बाद ₹1000 से लेकर लाखों रुपए तक आप इसमें फिक्स कर सकते हैं और सबसे अधिक ब्याज का लाभ ले सकते हैं.
About the Author
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें


