
आकलन वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख अब बस 7 दिन दूर है. करीब 5 करोड़ लोग पहले ही रिटर्न दाखिल कर चुके हैं और बाकी करदाताओं को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करन…और पढ़ें
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
ITR फाइल करने के लिए सबसे पहले जरूरी दस्तावेज जैसे फॉर्म 16, फॉर्म 26AS, AIS, बैंक स्टेटमेंट और निवेश प्रूफ तैयार रखें.
स्टेप 1: आयकर पोर्टल incometax.gov.in पर लॉगिन करें.
स्टेप 2: सही फॉर्म चुनें– ITR-1 (सहज) उन सैलरीड लोगों के लिए है जिनकी आय 50 लाख रुपये तक है.
स्टेप 3: प्री-फिल्ड डेटा को ध्यान से चेक करें और जरूरत पड़ने पर एडिट करें.
स्टेप 4: डिडक्शन और छूट का लाभ लें, जैसे धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट, हेल्थ इंश्योरेंस पर 80D और होम लोन ब्याज पर टैक्स लाभ.
स्टेप 5: सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें और आधार ओटीपी, नेट बैंकिंग या डिमैट अकाउंट से ई-वेरिफाई करें.
देर से फाइलिंग पर लगेगा जुर्माना
इस साल सरकार ने आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी थी. अगर आप समय पर रिटर्न नहीं भरते तो आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. हालांकि, जुर्माने और ब्याज के साथ आप 31 दिसंबर 2025 तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि आखिरी समय की भागदौड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द आईटीआर दाखिल करें.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें