साल के अंत में होने वाले शॉपिंग पर क्रेडिट कार्ड बड़ी बचत करा सकते हैं. यहां हम आपके लिए 6 ऐसे क्रेडिट कार्ड लेकर आए हैं जिनके जरिए शॉपिंग में हजारों रुपये की बचत संभव है.
क्रेडिट कार्ड आज सिर्फ खर्च करने का तरीका नहीं बल्कि कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट्स, डिस्काउंट, फ्री मूवी टिकट्स और कई तरह की सुविधाएं देने वाला एक जरूरी फाइनेंशियल टूल बन चुका है. हालांकि, इन कार्ड्स पर अक्सर सालाना फीस लगती है.

कई बैंक ऐसे कार्ड ऑफर करते हैं जिन पर Amazon, Flipkart, Myntra, Zomato, Swiggy जैसी साइट्स पर अच्छा खासा कैशबैक और रिवॉर्ड मिलता है. कुछ कार्ड खास प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फायदा देते हैं, जबकि कुछ हर जगह मजबूत रिटर्न देते हैं.

SBI Cashback Card: इस कार्ड के जरिए किसी भी साइट से ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक और ऑफलाइन पर 1% कैशबैक मिलता है. साल में 2 लाख रुपये खर्च करने पर 999 रुपये का रिन्यूअल फीस माफ हो जाती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

Axis Bank Neo Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड के जरिए Zomato से सालाना 2,880 रुपये, Blinkit पर 3,000 रुपये, BookMyShow पर 1,200 रुपये और Myntra पर 150 रुपये तक की बचत हो सकती है.

American Express SmartEarn Credit Card: इस कार्ड के जरिए Amazon, Flipkart, Uber, BookMyShow, Zomato और EaseMyTrip पर खर्च करने पर एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

Axis Bank Signature Credit Card: इस कार्ड पर डाइनिंग पर 15% तक की छूट, घरेलू/अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 10-20 EDGE पॉइंट और मूवी टिकट पर 50% कैशबैक मिलता है.

Amazon Pay ICICI Credit Card: इस कार्ड से Amazon पर शॉपिंग करने पर 5% तक अनलिमिटेड रिवार्ड, जबकि Amazon के बाहर खर्च पर 1 अनलिमिटेड रिवार्ड मिलता है.

HDFC Millennia Credit Card: इस कार्ड के जरिए Amazon, Flipkart, Myntra, Swiggy, Zomato, Uber, BookMyShow आदि पर 5% कैशबैक और बाकी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है.


