Sidharth-Kiara Daughter Name: बॉलीवुड स्टार सिध्दार्थ और कियारा अडवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के नाम को पब्लिक कर दिया. हालांकि कपल ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. कपल ने अपनी बेटी के लिए अरेबिक नाम चुना है, जिसका मतलब बहुत ही खूबसूरत है.
किसी भी कपल की तरह सिलेब्रिटी भी अपने बच्चे का नाम रखने में खूब दिमाग लगाते हैं. बच्चे का एक यूनिक नाम रखना हर माता-पिता के लिए एक बड़ा चैलेंज होता है.साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होता है, कि नाम का अर्थ अनोखा और खूबसूरत हो जो उनके बच्चे की पर्सनालिटी को कॉम्पलिमेंट करता हो. और इसमें कोई दोराय नहीं कि इस जॉब को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बखूबी कर दिखाया है.
15 जुलाई को कियारा ने बेटी को जन्म दिया था. जिसके बाद कपल ने आज पूरे 4 महीने के बाद 28 नवंबर को इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हें पैरों की तस्वीर के साथ उसके नाम को रिवील किया है. इस फोटो में सिड और किया ने अपने हथेली में सफेद वूलन मोजे पहले बेबी गर्ल के पैरों को संभाला हुआ है.