
Aamir Khan Javed Miandad: आमिर खान ने अपनी पहली शादी का अनसुना किस्सा सुनाते हुए बताया कि किस तरह 39 साल पहले रीना दत्ता के साथ उनकी कोर्ट मैरिज की पार्टी जावेद मियांदाद की वजह से बर्बाद हो गई थी.
हाइलाइट्स
- आमिर खान ने सुनाया शादी का अनसुना किस्सा
- कहा- मियांदाद की वजह से शादी का मजा किरकिरा
- आखिरी गेंद पर छक्के से बर्बाद हुई शादी की सारी खुशी
मुंबई: पाकिस्तान के एक क्रिकेटर हुए जावेद मियांदाद. वैसे भी भारत में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने भारत को क्रिकेट के मैदान पर कई झटके दिए. अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया है कि कैसे मियांदाद की वजह से उनकी शादी ‘बर्बाद‘ हो गई थी.
चोरी-छिपे रीना दत्ता से की थी शादी
आमिर खान और रीना दत्ता ने बहुत ही कम उम्र में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. उस समय आमिर सिर्फ 21 साल के थे और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे हुए थे, लेकिन रीना के माता-पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने चुपचाप शादी करने का फैसला किया. आमिर ने बताया:
हमें लगा था कि घर पहुंचते ही सब लोग पूछेंगे– कहां थे इतनी देर? लेकिन सब तो इंडिया-पाकिस्तान मैच में इतने व्यस्त थे कि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया कि हम घर पर नहीं हैं.
मियांदाद का आखिरी गेंद पर छक्का और आमिर का टूटा दिल
आमिर ने बताया कि जिस दिन उन्होंने शादी की, उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐतिहासिक मैच चल रहा था. भारत जीत के बेहद करीब था, लेकिन आखिरी गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर भारत के हाथों से जीत छीन ली. आमिर ने कहा:
मैं भी सबके साथ मैच देख रहा था और जैसे ही मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा, मेरी खुशी काफूर हो गई. मैं बिल्कुल डिप्रेशन में चला गया. शादी का दिन था, लेकिन वो छक्का सब कुछ बिगाड़ गया.
आमिर खान यहीं नहीं थमे उन्होंने आगे की भी कहानी सुनाई और बताया कि कैसे उन्होंने इस बात की शिकायत जावेद मियांदाद से की. बकौल आमिर जब वह कई साल बाद जावेद मियांदाद से फ्लाइट में मिले तो उनसे मजाक में बोले- ‘जावेद भाई, आपने ठीक नहीं किया. आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी!‘
यानी आसान शब्दों में आमिर की शादी का पहला दिन जितना रोमांटिक था, उतना ही ‘क्रिकेट ड्रामा’ से भरा भी और इसका श्रेय जाता है उस एक आखिरी गेंद को जिसे जावेद मियांदाद ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेजा और इतिहास रच दिया. इधर भारत मैच हारा और उधर आमिर की शादी यादगार बन गई. आमिर और रीना दत्त का तलाक 2022 में हुआ इसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर किरण राव से शादी की, लेकिन उनसे भी 2021 में तलाक ले लिया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.