
Asim Munir Jammu Kashmir: पाकिस्तान अक्सर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश की कोशिश में लगा रहता है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. भारत ने इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था. पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर इससे पहले और इसके बाद भी भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं. अब उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को सही ठहराया है. मुनीर ने एक बार फिर भड़काऊ भाषण दिया है.
दरअसल आसिम मुनीर कराची में पाकिस्तानी नौसेना अकादमी में आयोजित एक पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने यहां भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा. मुनीर ने कहा कि अगर भारत अटैक करेगा तो पाकिस्तान भी जवाब देगा. मुनीर ने इस दौरान भारत और कश्मीर को लेकर कई भड़काऊ बातें भी कहीं.
अपडेट जारी है…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.