Pak vs AFG UAE T20I Tri Series Final: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को ट्राई सीरीज फाइनल में 75 रन से हराया, मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लेकर मैच को एकतरफा कर दिया.
पाकिस्तान ने नवाज की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को हरा जीती ट्राई सीरीज
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. एशिया कप से पहले यह टीम के लिए बड़ी कामयाबी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर जमां और कप्तान सलमान आगा की जुझारू पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पर मोहम्मद नवाज अकेले ही भारी पड़े. पूरी टीम महज 15.5 ओवर में 66 रन के स्कोर पर सिमट गई. 75 रन से मुकाबला जीतकर पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज अपने नाम किया.
पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. राशिद खान, फजल हक फारूखी और नूर अहमद की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम मुश्किल से 141 रन तक पहुंची थी. फखर जमां ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जबकि मोहम्मद नवाज ने 25 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.