प्याज के बेकार छिलकों में बालों के लिए असली फायदा छुपा होता है। अगर आप समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं या बालों की चमक और मजबूती कम हो रही है, तो यह घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है।
Image: Feepik

प्याज के में क्वेरसेटिन मौजूद होता है, जो मेलेनिन को बढ़ाता है। यह सफेद बालों को कम करता है। इनमें सल्फर मौजूद होता है, जो जड़ों को मजबूत बनाता है, जबकि एंटी-ऑक्सीडेंट्स हेयर फॉल को कम करते हैं।
Image: Freepik

होममेड प्याज-छिलका शैंपू बनाने की चीजें-
दो प्याज के छिलके
चाय की पत्ती-1 चम्मच
रेगुलर शैंपू-1 चम्मच
Image: Pixabay

पैन में प्याज के छिलके और चाय की पत्ती डालकर एक कप पानी मिलाएं, इसे उबालें पानी गाढ़ा ब्राउन न हो जाए। फिर इसे ठंडा करके छान लें। इसमें अपना रेगुलर शैंपू मिला दें। हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें।
Image: Unsplash

चाय की पत्ती में टैनिन मौजूद होता है। प्याज के छिलकों का क्वेरसेटिन मेलेनिन बढ़ाकर बालों की नेचुरल कलर को बनाता है। दोनों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं।
Image: Freepik

जो स्कैल्प को साफ करती हैं और बालों का झड़ना कम करती हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है, जिससे जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है। रूसी, खुजली और ड्राईनेस से भी राहत मिलती है।
Image: Freepik

प्याज-छिलका शैंपू का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल और बिना किसी केमिकल के होता है। यह आपके बालों को काला, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है, वह भी बिना कोई भारी-भरकम खर्च किए।
Image: X

महंगे कलर, डाई या सैलून ट्रीटमेंट कराने से पहले इस आसान आयुर्वेदिक नुस्खे को जरूर आजमाएं। कुछ ही हफ्तों में आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा और बाल पहले की तरह हेल्दी महसूस होंगे।
Image: Freepik


