- कॉपी लिंक
ऑनलाइन ट्रेडिंग एप जिरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी इलॉन मस्क के साथ पॉडकास्ट किया है। कामत ने शुक्रवार को अपने X हैंडल पर वीडियो का एक टीजर शेयर किया, जिसमें टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क उनके ‘WTF is?’ पॉडकास्ट में नजर आ रहे हैं। 39 सेकेंड का यह टीजर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें मस्क और कामत कॉफी पीते और हंसते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में मस्क और कामत काफी सहज बात करते नजर आ रहे हैं, जो पॉडकास्ट के अनऑफिशियल स्टाइल को मैच करता है। टीजर को 28 नवंबर को शाम 7:36 बजे अपलोड किया गया, तब से इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फैंस ने टीजर को सच मानने में थोड़ा टाइम लिया, क्योंकि कुछ ने कमेंट में पूछा- ‘क्या यह AI जनरेटेड है?’ लेकिन ज्यादातर यूजर्स काफी एक्साइटेड दिखे।
WTF पॉडकास्ट: बिल गेट्स से मोदी तक शामिल हो चुके
‘WTF is?’ पॉडकास्ट निखिल कामत का आइडिया है। पॉडकास्ट में हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स को बुलाया जाता है और टेक्नोलॉजी, बिजनेस, इनोवेशन जैसे टॉपिक्स पर बात की जाती है।
अब तक इसमें माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, बायोटेक पायनियर किरण मजूमदार-शॉ, बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, इंडस्ट्रियलिस्ट कुमार मंगलम बिड़ला, पर्प्लेक्सिटी AI के अरविंद श्रीनिवास और वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला जैसे दिग्गज आ चुके हैं।
2025 में पॉडकास्ट में पीएम नरेंद्र मोदी आए थे, जहां उन्होंने अपने बचपन, दुनिया की समझ और भारत की टेक्नोलॉजी पर बात की थी।
मस्क से टेक, स्पेस और बिजनेस पर चर्चा की उम्मीद
इलॉन मस्क का पॉडकास्ट में आना इंडियन ऑडियंस के लिए खास है, क्योंकि वे टेस्ला, स्पेसएक्स, xAI और X जैसे ग्लोबल प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। लोगों को उम्मीद है कि एपिसोड में स्पेस एक्सप्लोरेशन, AI, बिजनेस स्ट्रैटजी और पर्सनल स्ट्रगल्स पर बातचीत होगी।
टीजर से लगता है कि कन्वर्सेशन कैजुअल रहेगा, जो मस्क के स्टाइल से मैच करता है। निखिल ने पहले एपिसोड्स में मेहमानों से अनएक्सपेक्टेड सवाल पूछे हैं तो यहां भी कुछ सरप्राइज हो सकता है। फिलहाल इस पॉडकास्ट की रिलीज डेट कन्फर्म नहीं है।

मस्क की कंपनियों के बारे में जानिए…
टेस्ला: टेस्ला की स्थापना 2003 में मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने की थी। इलॉन मस्क कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक थे और फरवरी 2004 में उन्होंने टेस्ला में भारी निवेश किया। इसके बाद मस्क टेस्ला के चेयरमैन और फिर CEO बन गए। टेस्ला का मकसद इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आम लोगों तक पहुंचाना और सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देना था।
स्पेसएक्स: स्पेसएक्स की शुरुआत इलॉन मस्क ने मार्च 2002 में की थी। उनका सपना स्पेस लॉन्च की लागत घटाना और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाना था। स्पेसएक्स ने 2008 में पहला सफल रॉकेट (Falcon 1) लॉन्च किया और 2012 में इसका Dragon कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ा।
न्यूरालिंक: न्यूरालिंक की स्थापना इलॉन मस्क ने 2016 में की थी। इस कंपनी का मकसद इंसानी दिमाग और कंप्यूटर को जोड़ने वाली ब्रेन-मशीन इंटरफेस तकनीक विकसित करना है। न्यूरालिंक का उद्देश्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज करना और भविष्य में इंसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ बेहतर तरीके से जोड़ना है।

————————-
इलॉन मस्क के बारे डिटेल में जानने के लिए ये स्टोरी पढ़ें…


