
Maharashtra 3rd Language Controversy: उद्धव ठाकरे और चचेरे भाई राज ठाकरे 5 जुलाई को मराठी अस्मिता के मुद्दे पर एक मंच पर आने वाले हैं. देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दोनों ने मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र में त्रिभा…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में त्रिभाषा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है.
- उद्धव-राज इस मुद्दे पर पहली बार एक मंच पर आ रहे हैं.
- फडणवीस को हिन्दी भाषा को लेकर फैसला वापस लेना पड़ा.
5वीं क्लास तक हिन्दी को दी गई थी जगह
राज-उद्धव ने खोला मोर्चा
बीजेपी ने किया समिति का गठन
मराठी अस्मिता के मुद्दे पर लीपापोती करने के लिए सरकार की तरफ से डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में नई समिति का गठन किया गया है, जो इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. BJP ने दावा किया कि नीति उद्धव के कार्यकाल में माशेलकर समिति की सिफारिशों पर आधारित थी. हालांकि शिवसेना यूबीटी इससे इत्तेफाक नहीं रखती. संजय राउत ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस विवाद ने मराठी वोट बैंक को एकजुट कर ठाकरे बंधुओं को सियासी मौका दे दिया है. बीएमसी चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.