आने वाले समय में आपके पर्सनल कंप्यूटर से माउस और कीबोर्ड जैसे हार्डवेयर गायब होने वाले हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें Window 2030 Vision की टीज किया गया है। ये आने वाले दिनों में जारी होने वाली सीरीज का पहला वीडियो है। इसमें अगले पांच सालों में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव दिखाए दिए हैं। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंटीग्रेशन पर फोकस के साथ।
वहीं इस वीडियो में माइक्रोसॉफ्ट के एंटरप्राइज एंड सिक्योरिटी के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, डेविड वेस्टन नजर आते हैं, जो एक नए डेस्कटॉप यूजर एक्सपीरियंस की झलक देते हैं, जिसे Agentic AI के जरिए डिजाइन किया गया है। जिससे ये यूजर्स की जगह काम कर सके।
वहीं वीडियो में वेस्टन कहते हैं कि मुझे सच में यकीन है कि विंडो और दूसरे माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का फ्यूचर वर्जन मल्टीमॉडल तरीके से इंटरैक्ट करेगा। कंप्यूटर वो देख पाएगा जो हम देखते हैं वो सुन पाएगा जो हम सुनते हैं। और हम उससे बात करके काफी एडवांस टास्क करवा सकेंगे।
हालांकि, अभी डिटेल्स लिमिटेड हैं, लेकिन वेस्टन की बातों से साफ है कि आने वाले समय में एआई ऑपरेटिंग सिस्टम में गहराई से जुड़ा होगा, जिससे यूजर्स नैचुरल लैंग्वेज और मल्टीपल इनपुट मोड्स के जरिए इंटरैक्ट कर पाएंगे और एआई वर्कफ्लो और टास्क मैनेज करेगा।
पहले भी माइक्रोसॉफ्ट ने विजन शेयर किया था कि एआई ऐप्स के अंदर, साथ-साथ और बाहर ऑपरेट करेगा। Build 2023 में स्टीवन बाथीचे ने बताया था कि एआई विंडो का एक्टिव पार्ट होगा, जो वॉयस और नैचुरल लैंग्वेज इनपुट से ऐप्स, फाइल्स और टास्क मैनेज करेगा। ये मौजूदा एआई टूल्स से बड़ा बदलाव होगा, जो अभी ज्यादातर स्टैंडअलोन या ऐप्स में एम्बेडेड होते हैं जबकि नया एआई ओएस लेवल पर एजेंट की तरह जटिल वर्कफ्लो हैंडल करेगा।


