
Motivational Quotes: मनुष्य के जीवन में हो रही समस्त परेशानियों का हल भगवद गीता में मौजूद है. भगवान श्रीकृष्ण के गीता और महाभारत के युद्ध में कही गई कई बातें आज भी लोगों को जीवन में एक नई दिशा दिखाती हैं.
श्रीकृष्ण ने कर्म, धर्म और व्यवहार से जुड़े कई ऐसे वचन दिए हैं जो न सिर्फ व्यक्ति की प्रेरणा बनते हैं बल्कि जीवन जीने में मदद करते हैं. इन मोटिवेशनल कोट्स को जिंदगी में अपनाकर आपनी लाइफ को आसान बना सकते हैं.
- यदि मनुष्य शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार तथा भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो उसके जीवन में कभी कोई परेशानी ही नहीं होगी.
- भगवान श्री कृष्ण कहते है कि इस संसार मे सब कुछ समाप्त होने जैसा कुछ नही होता है, सदैव एक नई शुरुआत हमारी प्रतिक्षा कर रही होती है.
- मौन रहना सबसे अच्छा उत्तर है ऐसे व्यक्ति के लिए, जिसके लिए आपके शब्दों का कोई महत्व नही है.
- मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी.
- समय चाहे जैसा भी हो मनुष्य को सदा अपने परिवार के साथ ही रहना चाहिए परिवार पर यदि सुख आता है तो वह बढ़ जाता है एवं दुःख आता है तो वह बट जाता है.
- जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं
- कर्म के फल से आसक्ति के बिना निस्वार्थ कर्म करने से मनुष्य आत्म को शुद्ध रखता हैं.
- .जन्म जन्मांतर के बाद जैसे ज्ञान प्राप्त होता है, ऐसा महात्मा मुझे समस्त कारणों का कारण जानकर मेरी शरण में आता है , वह महात्मा दुर्लभ हैं.
- विषयों का चिंतन करने से विषयों की आसक्ति होती है. आसक्ति से इच्छा उत्पन्न होती है और इच्छा से क्रोध होता है. क्रोध से सम्मोहन और अविवेक उत्पन्न होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.