
Multibagger Stock : डिफेंस पीएयू स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल कर दिया है. मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर को खरीदने की सलाह अब ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी और एंटीक ब्रोक…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर में आज भी तेजी है.
- ब्रोकरेज ने इस डिफेंस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
- यह मल्टीबैगर स्टॉक दो साल में 475 फीसदी उछला है.
नई दिल्ली. डिफेंस सेक्टर की अग्रणी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पांच साल में इस शेयर का रिटर्न 3700 फीसदी, तीन में 2500 फीसदी तो दो साल में 425 फीसदी रहा है. हालांकि, जून में मझगांव डॉक शेयर की तेजी पर ब्रेक लग गया और यह एक महीने में 6 फीसदी टूट गया. इस गिरावट के बावजूद भी यह डिफेंस मल्टीबैगर स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब भी करीब 71% ऊपर ट्रेड कर रहा है. एंटिक ब्रोकिंग ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर अपनी ‘BUY’ को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से अभी भी 22 फीसदी उछल सकता है. आज मझगांव डॉक शेयर एनएसई पर हरे निशान में 3261 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ब्रोकरेज की राय
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी स्टॉक पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹3858 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि श्रीलंका की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनी ‘कोलंबो डॉकयार्ड’ में 51% हिस्सेदारी खरीदना मझगांव डॉक के लिए रणनीतिक रूप से अहम कदम है. यह उसकी शिप रिपेयर बिजनेस को विस्तार देने की महत्वाकांक्षा को काफी बढ़ावा दे सकता है. कंपनी की आर्डर पाइपाइप लाइन मजबूत है और सरकार द्वारा प्रस्तावित शिपबिल्डिंग इंसेंटिव्स भी शार्ट टर्म में स्टॉक के लिए अहम कैटलिस्ट साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.