- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बुधवार रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में चार घंटे की देरी के कारण गुवाहाटी में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला गया था।
मैच समाप्त होने के बाद सिराज को बुधवार शाम 7:25 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन बिना किसी स्पष्ट कारण के उड़ान कई घंटे तक लेट होती रही। सिराज और अन्य यात्रियों ने बार-बार जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई ठोस अपडेट नहीं दिया गया।
सिराज ने इसे बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि फ्लाइट 4 घंटे लेट होने के बावजूद कोई सही जानकारी नहीं दी गई, जिससे यात्री फंसे रह गए। उन्होंने इसे अब तक का अपना ‘सबसे खराब अनुभव’बताया और कहा कि अगर एयरलाइन ऐसी ही सेवा देती रही तो वे किसी को भी इसे चुनने की सलाह नहीं देंगे।
सिराज की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उड़ान को अन्य परिचालन कारणों की वजह से रद्द करना पड़ा।

भारत को दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार मिली, जिसके साथ दो मैचों की यह सीरीज 0-2 से खत्म हो गई। यह भारत की घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी क्लीन स्वीप हार है। इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था।
सिराज का प्रदर्शन दो मैचों की इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए। उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट और गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे। दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत की पहुंच से और दूर हुआ WTC फाइनल:रैंकिंग में पाकिस्तान से भी नीचे पांचवें नंबर पर, जीतने होंगे 9 में से 7 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे पहुंच गया है। पाकिस्तान 50% पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि भारत 48.15% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया। पूरी खबर


