Mohammed kaif Support Shami: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं. कैफ का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बहुमराह और मोहम्मद सिराज के नहीं होने से शमी को मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिच कैसी भी हो, शमी जैसे गेंदबाज को फर्क नहीं पड़ता है. उनमें इतना क्लास है कि वह सपाट पिच पर भी विकेट निकाल लेते हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. साउथ अफ्रीका सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है तो उन्हें मौका क्यों नहीं मिला है. क्या कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर अजीत अगरकर को ये नहीं पता था.”
घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं मोहम्मद शमी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने 9 विकेट लिए थे और वह टीम इंडिया के लिए संयुक्त रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. टीम से बाहर होने के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विकेट निकाल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में शमी ने 8 पारियों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं. उस दौरान भी शमी को लेकर टेस्ट टीम में वापसी पर खूब चर्चा हुई थी.
शमी फिलहाल बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में शमी ने अब तक कुल चार विकेट अपने नाम किए हैं. बंगाल का अगला मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2 नवंबर को है. ऐसे में इस मैच में शमी पर सबकी नजर होगी. शमी खुद भी चाहेंगे कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान है. अगर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शमी अपनी छाप छोड़ने सफल रहते हैं फिर हो सकता है कि चयनकर्ता उनके नाम पर विचार करें.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें


