
Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के आईपीओ लेकर आने की खबर पक्की होती जा रही है. बताया जा रहा है कि मीशो ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास गोपनीय तरीके से अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कराया है. रॉयटर्स ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.
कब तक लॉन्च होने की है उम्मीद?
कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए 497.30 मिलियन डॉलर (4,250 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ का साइज 8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसमें प्राइमरी कैपिटल के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा भी शामिल है. बताया जा रहा है OFS विंडो के तहत कुछ मौजूदा निवेशकों के अपनी हिस्सेदारी कम करने की भी उम्मीद है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मीशो की प्लानिंग इस साल सितंबर या अक्टूबर में बाजार में एंट्री लेने की है.
अमेरिका से भारत शिफ्ट होगी हेडक्वॉर्टर
पिछले हफ्ते अमेरिका से भारत अपना डोमिसाइल ट्रांसफर करने वाली बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने के लिए अपने शेयरहोल्डर्स से मंजूरी भी मिल गई है. कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी थी कि आईपीओ में 4,250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों के साथ कुछ मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश भी शामिल होगी.
बता दें कि मीशो ने हाल ही में अपने हेडक्वॉर्टर को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया. कंपनी ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन एक अमेरिकी कंपनी के रूप में कराया था, लेकिन इसकी अमेरिकी यूनिट Meesho.Inc को भारतीय यूनिट के साथ मर्ज कर दिया गया है. शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए कंपनी का भारत में शिफ्ट होना जरूरी था. अभी पिछले ही महीने जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मीशो को अपना हेड क्वार्टर अमेरिका के डेलावेयर से वापस भारत में शिफ्ट करने की इजाजत दी थी.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
बताया जा रहा है कि कंपनी ने मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को अपने आईपीओ सलाहकार के रूप में चुना है. इसमें जेपी मॉर्गन के भी शामिल होने की बात चल रही है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स का दायरा बढ़ाने में करेगी, बैकएंड सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा और गांवों के साथ-साथ छोटे-छोटे शहरों में सेलर सिस्टम को मजबूत बनाने में करेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
43 लाख की नौकरी के बाद एकाएक छंटनी, इंटरनेट पर तूल पकड़ रहा NIT टॉपर को जॉब से निकालने का मामला
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.